Get App

DABUR ने बादशाह मसाला में 51% हिस्सेदारी खरीदी, स्टॉक 2% से ज्यादा उछला, ब्रोकरेज ने बढ़ाया टारगेट प्राइस

MS ने Dabur पर का लक्ष्य 537 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि कंपनी के दूसरी तिमाही के नतीजे अनुमान के मुताबिक रहे। फूड बिजनेस को बढ़ाने के लिए अधिग्रहण के कारण कंपनी का मार्केट शेयर 95 प्रतिशत तक बढ़ा है

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Oct 27, 2022 पर 11:37 AM
DABUR ने बादशाह मसाला में 51% हिस्सेदारी खरीदी, स्टॉक 2% से ज्यादा उछला, ब्रोकरेज ने बढ़ाया टारगेट प्राइस
GS ने Dabur पर खरीदारी की रेटिंग दी है। उन्होंने इसका टारगेट प्राइस बढ़ाकर 680 रुपये तय किया है। ब्रोकरेज का कहना है कि मसाला ब्रांड को खरीदने से कंपनी के किचन सेगमेंट में अपनी मौजूदगी बढ़ायेगी

दूसरी तिमाही में डाबर (Dabur) के नतीजे अनुमान के करीब रहे। कंपनी की रेवेन्यू में 6% की बढ़त देखने को मिली। लेकिन मुनाफा करीब 3% घट गया। वहीं कंपनी की मार्जिन पर भी दबाव देखने को मिला। कंपनी द्वारा बादशाह मसाला ब्रांड खरीदने से आज इसके शेयरों में 2 प्रतिशत से ज्यादा का उछाल नजर आया। सुबह 11.08 बजे कंपनी का शेयर NSE पर 2.18 प्रतिशत या 11.60 रुपये की बढ़त के साथ 543.75 रुपये के स्तर पर कारोबार करता हुआ नजर आया।

डाबर ने 587.5 करोड़ रुपये में बादशाह मसाला में 51% हिस्सेदारी खरीदी। ये अधिग्रहण 31 मार्च, 2023 से पहले पूरा होने की उम्मीद है। हालांकि 49% शेयरहोल्डिंग 5 साल बाद हासिल की जाएगी। गौरतलब है कि बादशाह मसाला का FY23e की आय 256 करोड़ रुपये रहा। कंपनी का EBITDA 58.8 करोड़ रुपये रहा जबकि मार्जिन 23% पर रही। बादशाह मसाला की 82% बिक्री मिश्रित मसाले के रूप में होती है। कंपनी ने 25,000 करोड़ की ब्रांडेड स्पाइसेस कैटेगरी में प्रवेश किया है।

BROKERAGES ON DABUR

MS की Dabur पर राय

सब समाचार

+ और भी पढ़ें