दूसरी तिमाही में डाबर (Dabur) के नतीजे अनुमान के करीब रहे। कंपनी की रेवेन्यू में 6% की बढ़त देखने को मिली। लेकिन मुनाफा करीब 3% घट गया। वहीं कंपनी की मार्जिन पर भी दबाव देखने को मिला। कंपनी द्वारा बादशाह मसाला ब्रांड खरीदने से आज इसके शेयरों में 2 प्रतिशत से ज्यादा का उछाल नजर आया। सुबह 11.08 बजे कंपनी का शेयर NSE पर 2.18 प्रतिशत या 11.60 रुपये की बढ़त के साथ 543.75 रुपये के स्तर पर कारोबार करता हुआ नजर आया।