GAIL Share Price : पहली तिमाही में GAIL का मुनाफा अनुमान से कम रहा। इसमें 8 परसेंट की कमी आई। इस दौरान आय पर भी हल्का दबाव देखने को मिला। लेकिन मार्जिन में थोड़ा सुधार नजर आया। आंकड़ों के लिहाज से कंपनी ने जून 30, 2025 को समाप्त तिमाही के लिए ₹1,886.34 करोड़ का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट दर्ज किया, जबकि पिछले साल की इसी तिमाही में कंपनी का मुनाफा ₹2,723.98 करोड़ था। जून 30, 2025 को समाप्त तिमाही के लिए ऑपरेशन से रेवेन्यू ₹34,792.45 करोड़ रहा। कंपनी द्वारा नतीजे जारी करने के बाद ब्रोकरेज फर्मों ने इस पर अपनी रिपोर्ट जारी की है। मैक्वायरी और सीएलएसए ने इस स्टॉक पर आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है।