Get App

GAIL Share Price : कंपनी का मुनाफा अनुमान से कम रहा, ब्रोकरेज फर्मों ने दी आउटपरफॉर्म रेटिंग, जानें टारगेट प्राइस

GAIL Share Price : गेल पर सीएलएसए ने कहा कि उम्मीद से बेहतर गैस ट्रांसमिशन के चलते Q1 EBITDA/EBIT अनुमान से ज्यादा नजर आया। लेकिन कंपनी के गैस ट्रेडिंग और LPG/LHC प्रोडक्शन के कमजोर प्रदर्शन पर नजर रहेगी। ब्रोकरेज फर्म ने स्टॉक पर आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है। इसका टारगेट 200 रुपये तय किया है

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Jul 29, 2025 पर 10:29 AM
GAIL Share Price : कंपनी का मुनाफा अनुमान से कम रहा, ब्रोकरेज फर्मों ने दी आउटपरफॉर्म रेटिंग, जानें टारगेट प्राइस
GAIL Share Price : मैक्वायरी ने गेल पर आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है। ब्रोकरेज फर्म ने इसका टारगेट 215 रुपये तय किया है

GAIL Share Price : पहली तिमाही में GAIL का मुनाफा अनुमान से कम रहा। इसमें 8 परसेंट की कमी आई। इस दौरान आय पर भी हल्का दबाव देखने को मिला। लेकिन मार्जिन में थोड़ा सुधार नजर आया। आंकड़ों के लिहाज से कंपनी ने जून 30, 2025 को समाप्त तिमाही के लिए ₹1,886.34 करोड़ का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट दर्ज किया, जबकि पिछले साल की इसी तिमाही में कंपनी का मुनाफा ₹2,723.98 करोड़ था। जून 30, 2025 को समाप्त तिमाही के लिए ऑपरेशन से रेवेन्यू ₹34,792.45 करोड़ रहा। कंपनी द्वारा नतीजे जारी करने के बाद ब्रोकरेज फर्मों ने इस पर अपनी रिपोर्ट जारी की है। मैक्वायरी और सीएलएसए ने इस स्टॉक पर आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है।

आज मार्केट खुलने के बाद शुरुआती कारोबार में ये स्टॉक सपाट कारोबार करता नजर आया। सुबह 10.24 बजे कंपनी का स्टॉक 0.02 परसेंट या 0.04 रुपये चढ़ कर 180.67 रुपये के स्तर पर कारोबार करता नजर आया

Top Intraday Calls: आज इंट्राडे में इन शेयरों में हो सकती है जोरदार कमाई, पांच दिग्गजों ने इन 5 स्टॉक्स पर कराई ट्रेंडिंग

CLSA ON GAIL

सब समाचार

+ और भी पढ़ें