हैवेल्स (Havells) के दूसरी तिमाही में कमजोर नतीजे आये हैं। कंपनी का मुनाफा 38 परसेंट लुढ़क गया है। जबकि कंपनी की मार्जिन भी आधी हुई है। सालाना आधार पर कंपनी का दूसरी तिमाही में मुनाफा 38% घटकर 187 करोड़ रुपये रहा। जबकि इसके 262 करोड़ रुपये रहने का अनुमान था। लोअर ऑपरेटिंग इंकम की वजह से मुनाफा घटा। कंपनी की आय 13.6% बढ़कर 3,679.5 करोड़ रुपये रही। जबकि इसके 3,528 करोड़ रुपये रहने का अनुमान था।