Get App

Havells का शेयर Q2 नतीजों के बाद शुरुआती ट्रेड में 3% टूटा, ब्रोकरेज हाउसेज से जानें बेचें या डिप में खरीदें

CLSA ने Havells पर आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है।उनका कहना है कि सारे सेगमेंट में कमजोर मार्जिन के चलते दूसरी तिमाही के नतीजे अनुमान से कम रहे

Translated By: Sunil Guptaअपडेटेड Oct 20, 2022 पर 9:43 AM
Havells का शेयर Q2 नतीजों के बाद शुरुआती ट्रेड में 3% टूटा, ब्रोकरेज हाउसेज से जानें बेचें या डिप में खरीदें
Jefferies ने Havells पर होल्ड रेटिंग दी है। उनका कहना है कि सालाना और तिमाही दोनों आधार पर EBITDA Margin अनुमान से कमजोर रही

हैवेल्स (Havells) के दूसरी तिमाही में कमजोर नतीजे आये हैं। कंपनी का मुनाफा 38 परसेंट लुढ़क गया है। जबकि कंपनी की मार्जिन भी आधी हुई है। सालाना आधार पर कंपनी का दूसरी तिमाही में मुनाफा 38% घटकर 187 करोड़ रुपये रहा। जबकि इसके 262 करोड़ रुपये रहने का अनुमान था। लोअर ऑपरेटिंग इंकम की वजह से मुनाफा घटा। कंपनी की आय 13.6% बढ़कर 3,679.5 करोड़ रुपये रही। जबकि इसके 3,528 करोड़ रुपये रहने का अनुमान था।

कंपनी के नतीजे बाजार को पसंद नहीं आये। आज सुबह 9.29 बजे एनएसई पर ये शेयर 2.84 प्रतिशत या 35.50 रुपये गिरकर 1213.15 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहा था। इसका 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 1433.90 रुपये और 52 हफ्ते का न्यूनतम स्तर 1037.40 रुपये रहा है।

CLSA की Havells पर राय

CLSA ने Havells पर राय देते हुए इस पर आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है। उन्होंने इसका टारगेट प्राइस 1330 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि सारे सेगमेंट में कमजोर मार्जिन के चलते दूसरी तिमाही के नतीजे अनुमान से कम रहे। मार्जिन पर हाई कॉस्ट इन्वेंटरी और बिक्री की कीमतों में गिरावट का असर देखने को मिला। हालांकि कंपनी को तीसरी तिमाही में मार्जिन रिकवर होने की उम्मीद है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें