Get App

HCL TECH का स्टॉक नतीजों के बाद 9% टूटा,, ब्रोकरेज फर्मों से जानें आज इसमें ट्रेडिंग करने के लिए रणनीति

HCL TECH पर जेफरीज ने होल्ड रेटिंग देकर इसका टारगेट 2060 रुपये तय किया है। ब्रोकरेज का कहना है कि ऊंचे मार्जिन के चलते नतीजे अनुमान से बेहतर रहे हैं। रेवन्यू ग्रोथ तीसरी तिमाही में अनुमान से थोड़ा कम देखने को मिला है। उन्होंने इसका रेवेन्यू/EPS अनुमान 1-2% घटाया है। हालांकि TCV पर मैनेजमेंट कमेंट्री अच्छी रही है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 14, 2025 पर 10:07 AM
HCL TECH का स्टॉक नतीजों के बाद 9% टूटा,, ब्रोकरेज फर्मों से जानें आज इसमें ट्रेडिंग करने के लिए रणनीति
HCL TECH पर नोमुरा ने खरीदारी की राय दी है। ब्रोकरेज फर्म ने कंपनी के शेयर का टारगेट 2000 रुपये तय किया है

BROKERAGES ON HCL TECH- एचसीएल टेक के तीसरी तिमाही के नतीजे अनुमान के आसपास रहे। HCL टेक का डॉलर रेवेन्यू 2.6% बढ़ा। कंपनी की कॉन्सटेंट करेंसी रेवेन्यू ग्रोथ 3.8% रही। वहीं CC रेवेन्यू ग्रोथ गाइडेंस के UPPER BAND में कोई बदलाव नहीं हुआ। मार्जिन अनुमान से बेहतर रही और 90 bps बढ़कर 19.5% पर पहुंची। कंपनी ने Q3 में 12/शेयर के अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है। Q3 में 6 रुपये/शेयर के स्पेशल डिविडेंड का ऐलान भी किया है। Q3 में कुल कॉन्ट्रैक्ट वैल्यू 209 करोड़ डॉलर रही। Q3 में LTM एट्रिशन रेट 13.2% रहा। कंपनी पर ब्रोकरेज हाउसेज की मिली-जुली राय सामने आई है।

वहीं बाजार को कंपनी के नतीजे पसंद नहीं आये। आज सुबह 10.05 बजे स्टॉक करीब 9 परसेंट या 178.85 रुपये गिरकर 1810.55 रुपये पर कारोबार करता नजर आया।

BROKERAGES ON HCLTECH

NOMURA ON HCL TECH

सब समाचार

+ और भी पढ़ें