BROKERAGES ON HCL TECH- एचसीएल टेक के तीसरी तिमाही के नतीजे अनुमान के आसपास रहे। HCL टेक का डॉलर रेवेन्यू 2.6% बढ़ा। कंपनी की कॉन्सटेंट करेंसी रेवेन्यू ग्रोथ 3.8% रही। वहीं CC रेवेन्यू ग्रोथ गाइडेंस के UPPER BAND में कोई बदलाव नहीं हुआ। मार्जिन अनुमान से बेहतर रही और 90 bps बढ़कर 19.5% पर पहुंची। कंपनी ने Q3 में 12/शेयर के अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है। Q3 में 6 रुपये/शेयर के स्पेशल डिविडेंड का ऐलान भी किया है। Q3 में कुल कॉन्ट्रैक्ट वैल्यू 209 करोड़ डॉलर रही। Q3 में LTM एट्रिशन रेट 13.2% रहा। कंपनी पर ब्रोकरेज हाउसेज की मिली-जुली राय सामने आई है।
