Get App

Awfis Space Solutions के शेयरों में 40% बढ़ोतरी की संभावना: IIFL Securities

डोमेस्टिक ब्रोकरेज फर्म IIFL सिक्योरिटीज ने ऑफिस स्पेस सॉल्यूशंस (Awfis Space Solutions) की कवरेज शुरू की है और इसके लिए 'बाय' रेटिंग दी है। कंपनी के लिए 980 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस तय किया गया है। इसका मतलब है कि इसमें क्लोजिंग प्राइस के मुकाबले 40 पर्सेंट बढ़त की संभावना है। ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि Awfis एकमात्र लिस्टेड कंपनी है, जो पूरी तरह से फ्लेक्सिबल वर्कस्पेस सेगमेंट में काम करती है। IIFL के मुताबिक, कंपनी में ग्रोथ की जबरदस्त संभावनाओं और यूनीक बिजनेस मॉडल की वजह से इसका आउटलुक बुलिश है

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 26, 2024 पर 5:17 PM
Awfis Space Solutions के शेयरों में 40% बढ़ोतरी की संभावना: IIFL Securities
Awfis Space Solutions का शेयर 52 हफ्ते के निचले स्तर (371.75 रुपये) से 88.5 पर्सेंट ऊपर है।

डोमेस्टिक ब्रोकरेज फर्म IIFL सिक्योरिटीज ने ऑफिस स्पेस सॉल्यूशंस (Awfis Space Solutions) की कवरेज शुरू की है और इसके लिए 'बाय' रेटिंग दी है। कंपनी के लिए 980 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस तय किया गया है। इसका मतलब है कि इसमें क्लोजिंग प्राइस के मुकाबले 40 पर्सेंट बढ़त की संभावना है। ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि Awfis एकमात्र लिस्टेड कंपनी है, जो पूरी तरह से फ्लेक्सिबल वर्कस्पेस सेगमेंट में काम करती है। IIFL के मुताबिक, कंपनी में ग्रोथ की जबरदस्त संभावनाओं और यूनीक बिजनेस मॉडल की वजह से इसका आउटलुक बुलिश है।

स्टॉक की परफॉर्मेंस

शेयर बाजार में एंट्री के साथ ही Awfis में जबरदस्त तेजी देखने को मिली है। इस स्टॉक की लिस्टिंग 30 मई 2024 को 435 रुपये पर हुई थी। लिस्टिंग प्राइस से इसमें 61 पर्सेंट की बढ़ोतरी हुई, जबकि 383 रुपये के IPO प्राइस के मुकाबले 83 पर्सेंट की तेजी रही है। अगस्त 2024 में यह 945.70 रुपये के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया था। फिलहाल यह अपने पीक से 26 पर्सेंट नीचे काम कर रहा है।

इसके बावजूद यह शेयर 52 हफ्ते के निचले स्तर (371.75 रुपये) से 88.5 पर्सेंट ऊपर है। पिछले दो महीनों में लगातार नुकसान के बाद नवंबर में यह स्टॉक 6 पर्सेंट तक चढ़ गया। अक्टूबर में इस स्टॉक में 2.8 पर्सेट की गिरावट रही, जबकि सितंबर में यह गिरावट 7 पर्सेंट थी। इससे पहले Awfis ने लगातार 3 महीने (जून-अगस्त) तक पॉजिटिव रिटर्न दिया था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें