Get App

IndusInd Bank Share Price: 19 साल में पहली बार घाटे में आया बैंक, ब्रोकरेजेज ने घटाई रेटिंग, निवेशकों की क्या हो रणनीति

IndusInd Bank Share Price: यूबीएस ने इंडसइंड बैंक पर बिकवाली की राय दी है। इसका लक्ष्य 600 रुपये तय किया है। ब्रोकरेज ने कहा कि अनिश्चिताओं के बीच Q4 में कमजोर नतीजे देखने को मिले हैं। निगेटिव वन-ऑफ में MFI लोन का हिस्सा ज्यादा रहा है। 30 जून तक बैंक के नए CEO के नाम का ऐलान संभव है। मौजूदा स्तर पर शेयर सस्ता नहीं लग रहा है। NIM/क्रेडिट कॉस्ट में अनिश्चितता से डी-रेटिंग संभव है

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड May 22, 2025 पर 9:29 AM
IndusInd Bank Share Price: 19 साल में पहली बार घाटे में आया बैंक, ब्रोकरेजेज ने घटाई रेटिंग, निवेशकों की क्या हो रणनीति
IndusInd Bank Share Price: सीएलएसए ने इंडसइंड बैंक पर होल्ड रेटिंग दी है। लेकिन इस टारगेट घटाकर 725 रुपये तय किया है

IndusInd Bank Share Price: दिग्गज प्राइवेट बैंक इंडसइंड बैंक 19 साल में पहली बार घाटे में आया। चौथी तिमाही में बैंक को 2300 करोड़ रुपये से ज्यादा का घाटा हुआ। माइक्रोफाइनेंस कारोबार को 2400 करोड़ की चपत लगी। बैंक ने 173 करोड़ के नए फ्रॉड की आशंका जताई। जून अंत तक RBI को बताना नए CEO का नाम होगा। बैंक ने पहली बार अकाउंटिंग खामियों को फ्रॉड माना है। Q4 में क्रेडिट कॉस्ट 2.9% रही। बैंक ने 1330 करोड़ रुपये के Contingency प्रोविजन का पूरा इस्तेमाल किया। MFI कारोबार पर 2400 करोड़ रुपये का असर रहा। नतीजे के बाद स्टॉक पर ब्रोकरेजेज ने खरीदारी की राय नहीं दी है। जानते हैं किसने क्या दी रेटिंग और कितना दिया टारगेट प्राइस-

Brokerages On IndusInd Bank

Macquarie On IndusInd Bank

मैक्वायरी ने इंडसइंड बैक आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है। इसका टारगेट 1210 रुपये दिया है। उनका कहना है कि 4QFY25 नतीजे अनुमान से कमजोर रहे। एकमुश्त/कुछ एडजस्टमेंट से PPOP 3000 करोड़ रुपये रहा। एसेट क्वालिटी को लेकर चिंता कायम है। नए CEO, क्रेडिट कॉस्ट, NIMs, गवर्नेंस पर बैंक का फोकस है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें