IndusInd Bank Share Price: दिग्गज प्राइवेट बैंक इंडसइंड बैंक 19 साल में पहली बार घाटे में आया। चौथी तिमाही में बैंक को 2300 करोड़ रुपये से ज्यादा का घाटा हुआ। माइक्रोफाइनेंस कारोबार को 2400 करोड़ की चपत लगी। बैंक ने 173 करोड़ के नए फ्रॉड की आशंका जताई। जून अंत तक RBI को बताना नए CEO का नाम होगा। बैंक ने पहली बार अकाउंटिंग खामियों को फ्रॉड माना है। Q4 में क्रेडिट कॉस्ट 2.9% रही। बैंक ने 1330 करोड़ रुपये के Contingency प्रोविजन का पूरा इस्तेमाल किया। MFI कारोबार पर 2400 करोड़ रुपये का असर रहा। नतीजे के बाद स्टॉक पर ब्रोकरेजेज ने खरीदारी की राय नहीं दी है। जानते हैं किसने क्या दी रेटिंग और कितना दिया टारगेट प्राइस-