Get App

Indusind Bank Share Price: बैंक ने पेश किया कमजोर Q1 बिजनेस अपडेट,स्टॉक में मामूली तेजी, जानें ब्रोकरेजेज की राय

Indusind Bank Share Price: इंडसइंड बैंक पर मॉर्गन स्टैनली ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि बैंक के पहली तिमाही के बिजनेस अपडेट के मुताबिक नेट लोन में तिमाही आधार पर 3% की कमी आई है। जबकि सालाना आधार पर नेट लोन में 4% की कमी देखने को मिली है। ब्रोकरेज ने इस पर अंडरवेट रेटिंग देकर इसका लक्ष्य 750 रुपये तय किया है

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Jul 07, 2025 पर 10:31 AM
Indusind Bank Share Price: बैंक ने पेश किया कमजोर Q1 बिजनेस अपडेट,स्टॉक में मामूली तेजी, जानें ब्रोकरेजेज की राय
Indusind Bank Share Price: इंडसइंड बैंक पर जेफरीज ने बुलिश नजरिये के साथ कवरेज शुरू किया है। ब्रोकरेज ने इस पर खरीदारी की राय दी है। इसका टारगेट बढ़ाकर 920 रुपये तय किया है

Indusind Bank Share Price: इंडसइंड बैंक (Indusind Bank) ने Q1 के लिए कमजोर कारोबारी अपडेट पेश किये हैं। सालाना आधार पर बैंक के लोन और डिपॉजिट दोनों में 3% से ज्यादा की गिरावट नजर आई। इसके CASA Ratio पर भी तगड़ा दबाव देखने को मिला। वहीं बैंक ऑफ इंडिया का घरेलू डिपॉजिट 10% तो लोन 11% बढ़ा है। बैंक का नेट एडवांसेज सालाना 3.1% घटकर 3.34 लाख करोड़ रुपये रहा जबकि तिमाही आधार पर 3.9% घटा। बैंक द्वारा बिजनेस अपडेट जारी करने के बाद ब्रोकरेज फर्मों ने भी इस स्टॉक पर अपनी रेटिंग दी है। इनमें से जेफरीज ने इस पर बुलिश नजरिये के साथ कवरेज शुरू किया है।

आज ये स्टॉक बाजार के शुरुआती घंटे में सुबह 9.27 बजे 0.73 परसेंट या 5.50 रुपये चढ़ कर 861.10 रुपये के स्तर पर कारोबार करता नजर आया।

Brokerages On Indusind Bank

Morgan Stanley On Indusind Bank

सब समाचार

+ और भी पढ़ें