Get App

Infosys Share Price: अनुमान से बेहतर रहे पहली तिमाही के नतीजे, चार ब्रोकरेज फर्मों से जानें स्टॉक पर कमाई की रणनीति

Infosys Share Price: इंफोसिस पर राय देते हुए मॉर्गन स्टैनली ने कहा कि दूसरी आईटी कंपनियों के मुकाबले इस कंपनी के संतुलित नतीजे देखने को मिले हैं। FY26 में कंपनी रेवेन्यू का ऊपरी गाइडेंस हासिल कर सकती है। छोटी अवधि में री-रेटिंग के लिए खास ट्रिगर नहीं है। ब्रोकरेज ने इस स्टॉक पर ओवरवेट रेटिंग दी है। इसका टारगेट 1700 रुपये प्रति शेयर तय किया है

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Jul 24, 2025 पर 9:05 AM
Infosys Share Price: अनुमान से बेहतर रहे पहली तिमाही के नतीजे, चार ब्रोकरेज फर्मों से जानें स्टॉक पर कमाई की रणनीति
Infosys Share Price: इंफोसिस पर सीएलएसए ने आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है। ब्रोकरेज ने इसका टारगेट 1861 रुपये तय किया है

Infosys Share Price: आज IT कंपनियों पर बाजार का फोकस रहेगा। दिग्गज इंफोसिस के पहली तिमाही में अनुमान से बेहतर नतीजे रहे। डॉलर रेवेन्यू में साढ़े चार परसेंट की बढ़त नजर आई। हालांकि मार्जिन में हल्की कमजोरी देखने को मिली। वहीं कंपनी ने FY26 के लिए CC रेवेन्यू ग्रोथ गाइडेंस का लोअर बैंड बढ़ाया। कॉन्स्टैंट करेसी रेवन्यू ग्रोथ 2.6% रही। FY26 के लिए रेवेन्यू ग्रोथ गाइडेंस का लोअर बैंड भी बढ़ाया। इंफोसिस का ADR एक परसेंट चढ़कर बंद हुआ। ब्रोकरेज फर्मों ने इस दिग्गज आईटी स्टॉक पर मिली-जुली राय दी है। नोमुरा ने बुलिश नजरिये के साथ इस पर कवरेज शुरू किया है।

BROKERAGES ON INFOSYS

NOMURA ON INFOSYS

नोमुरा ने इंफोसिस पर खरीदारी की राय दी है। इसका टारगेट 1880 रुपये तय किया है। कंपनी के Q1 नतीजे अनुमान से बेहतर नजर आये। उनका कहना है कि सेक्टर में ये इनकी टॉप पिक है। FY26-28F EPS में 1% की कटौती देखने को मिली।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें