Infosys Share Price: आज IT कंपनियों पर बाजार का फोकस रहेगा। दिग्गज इंफोसिस के पहली तिमाही में अनुमान से बेहतर नतीजे रहे। डॉलर रेवेन्यू में साढ़े चार परसेंट की बढ़त नजर आई। हालांकि मार्जिन में हल्की कमजोरी देखने को मिली। वहीं कंपनी ने FY26 के लिए CC रेवेन्यू ग्रोथ गाइडेंस का लोअर बैंड बढ़ाया। कॉन्स्टैंट करेसी रेवन्यू ग्रोथ 2.6% रही। FY26 के लिए रेवेन्यू ग्रोथ गाइडेंस का लोअर बैंड भी बढ़ाया। इंफोसिस का ADR एक परसेंट चढ़कर बंद हुआ। ब्रोकरेज फर्मों ने इस दिग्गज आईटी स्टॉक पर मिली-जुली राय दी है। नोमुरा ने बुलिश नजरिये के साथ इस पर कवरेज शुरू किया है।
