Get App

Patanjali Foods पर जेफरीज ने दी खरीदी की राय, टारगेट में किया करीब 20% का इजाफा

Patanjali Foods Share Price: जेफरीज ने पतंजलि फूड्स पर तेजी का नजरिया अपनाते हुए 'खरीदारी' की कॉल के साथ कवरेज शुरू किया है। जेफरीज ने पतंजलि फूड्स के लिए 2,050 रुपये प्रति शेयर का लक्ष्य मूल्य दिया। ये लक्ष्य मूल्य पिछले सत्र के क्लोजिंग भाव से 19 प्रतिशत की बढ़त दर्शाता है। पतंजलि फूड्स ने अपने पोर्टफोलियो में विविधता लाई है जिससे ब्रोकरेज फर्म इस पर बुलिश हुए हैं

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Mar 17, 2025 पर 9:23 AM
Patanjali Foods पर जेफरीज ने दी खरीदी की राय, टारगेट में किया करीब 20% का इजाफा
Patanjali Foods के शेयरो में पिछले 12 महीनों में लगभग 20 प्रतिशत का उछाल आया है। जबकि बेंचमार्क निफ्टी 50 इंडेक्स में केवल 1.6 प्रतिशत की वृद्धि हुई है

Patanjali Foods Share Price: वैश्विक ब्रोकिंग फर्म जेफरीज ने पतंजलि फूड्स (Patanjali Foods) पर तेजी का नजरिया अपनाते हुए 'खरीदारी' की कॉल के साथ कवरेज शुरू किया है। उनका कहना है कि फर्म एक विविध उपभोक्ता फ्रैंचाइजी के रूप में विकसित हुई है। जेफरीज ने पतंजलि फूड्स के लिए 2,050 रुपये प्रति शेयर का लक्ष्य मूल्य दिया। ये लक्ष्य मूल्य पिछले सत्र के क्लोजिंग भाव से 19 प्रतिशत की बढ़त दर्शाता है। तेजी के कारणों में से, जेफरीज ने उल्लेख किया कि पतंजलि फूड्स ने अपने पोर्टफोलियो में विविधता लाई है। फर्म मूल कंपनी से मार्जिन-एक्रिटिव पोर्टफोलियो के अधिग्रहण के माध्यम से और व्यवस्थित रूप से विस्तार भी कर रही है।

पतंजलि फूड्स के उच्च मार्जिन वाले सेगमेंट जैसे कि फूड्स और होम एंड पर्सनल केयर का फर्म के EBITDA में लगभग 60 प्रतिशत हिस्सा है, जबकि पतंजलि के शेयरों के SoTP मूल्य में इनका 70 प्रतिशत से अधिक हिस्सा है।

ब्रोकरेज को उम्मीद है कि फर्म आगे चलकर मार्जिन विस्तार के साथ-साथ हाई सिंगल डिजिट टॉपलाइन वृद्धि प्रदान करेगी। पिछले 12 महीनों में, पतंजलि फूड्स के शेयरों में व्यापार में लगभग 20 प्रतिशत का उछाल आया है। जबकि बेंचमार्क निफ्टी 50 इंडेक्स में केवल 1.6 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें