Patanjali Foods Share Price: वैश्विक ब्रोकिंग फर्म जेफरीज ने पतंजलि फूड्स (Patanjali Foods) पर तेजी का नजरिया अपनाते हुए 'खरीदारी' की कॉल के साथ कवरेज शुरू किया है। उनका कहना है कि फर्म एक विविध उपभोक्ता फ्रैंचाइजी के रूप में विकसित हुई है। जेफरीज ने पतंजलि फूड्स के लिए 2,050 रुपये प्रति शेयर का लक्ष्य मूल्य दिया। ये लक्ष्य मूल्य पिछले सत्र के क्लोजिंग भाव से 19 प्रतिशत की बढ़त दर्शाता है। तेजी के कारणों में से, जेफरीज ने उल्लेख किया कि पतंजलि फूड्स ने अपने पोर्टफोलियो में विविधता लाई है। फर्म मूल कंपनी से मार्जिन-एक्रिटिव पोर्टफोलियो के अधिग्रहण के माध्यम से और व्यवस्थित रूप से विस्तार भी कर रही है।