भारत की बड़ी स्टील बनाने वाली कंपनी टाटा स्टील (Tata Steel) पर जेपी मॉर्गन (JP Morgan) की बुलिश टिप्पणी के बाद आज यानी बुधवार 29 जून को टाटा स्टील के शेयरों में एक प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली। विदेशी ब्रोकरेज फर्म की शेयर पर 'ओवरवेट' रेटिंग है। जिसका लक्ष्य मूल्य 1,400 रुपये फिक्स किया है। इसका मतलब है कि मौजूदा भाव से इसमें 58 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि देखने को मिलेगी।