Get App

L&T के नतीजे अच्छे रहे, 5 टॉप ब्रोकरेज फर्मों से जानें स्टॉक पर रेटिंग्स और टारगेट प्राइस

L&T को सितंबर तिमाही में करीब 52000 करोड़ रुपये के नए ऑर्डर मिले हैं। कंपनी की आय 23% बढ़कर 42,763 करोड़ रुपये रही जबकि EBITDA 4,899.4 करोड़ रुपये रहा

Translated By: Sunil Guptaअपडेटेड Nov 01, 2022 पर 5:35 PM
L&T के नतीजे अच्छे रहे, 5 टॉप ब्रोकरेज फर्मों से जानें स्टॉक पर रेटिंग्स और टारगेट प्राइस
L&T पर CS ने आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है। उन्होंने इस शेयर के लिए टारगेट प्राइस 2250 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि स्टॉक का करेंट लेवल्स पर वैल्यूएशन वाजिब नजर आ रहा है

L&T share price and top 5 brokerages calls: वित्त वर्ष 2023 की दूसरी तिमाही में लार्सन एंड टूब्रो (Larsen & Toubro(L&T) के अच्छे नतीजे आये हैं। कंपनी का मुनाफा, रेवेन्यू और EBITDA 22% से ज्यादा बढ़े हैं। दूसरी तिमाही में कंपनी की मार्जिन भी अनुमान से कहीं बेहतर रही। इसके अलावा सितंबर तिमाही में कंपनी को करीब 52000 करोड़ रुपये के नए ऑर्डर मिले हैं। सितंबर तिमाही में L&T का मुनाफा बढ़कर 2,229 करोड़ रुपये हो गया जबकि इसके 2,185 करोड़ रुपये रहने का अनुमान था। Larsen & Toubro की सालाना आधार पर आय 23% बढ़कर 42,763 करोड़ रुपये रही जबकि इसके 38,500 करोड़ रुपये रहने का अनुमान था। Larsen & Toubro का EBITDA 4,899.4 करोड़ रुपये रहा। जबकि इसके 4,350 करोड़ रुपये रहने का अनुमान था।

CS On L&T ; Outperform Call ; Target At 2,250

CS की L&T पर राय

CS ने L&T पर आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है। उन्होंने इस शेयर के लिए टारगेट प्राइस 2250 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि कंपनी के Domestic Execution में मजबूती देखने को मिली। इस स्टॉक का करेंट लेवल्स पर वैल्यूएशन वाजिब नजर आ रहा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें