Get App

L&T Technology Share Price : स्टॉक 2% से ज्यादा उछला, नतीजों के बाद झूमे शेयर, लेकिन ब्रोकरेजेज की राय अलग-अलग

L&T Technology Share Price: एलएंडटी टेक्नोलॉजी पर नोमुरा ने कहा कि 1QFY26 में कंपनी का रेवेन्यू अनुमान से कम रहा। पहली तिमाही के दौरान नए डील और पाइपलाइन में मजबूती देखने को मिली। लेकिन 2Q में EBIT मार्जिन पर दबाव दिख सकता है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर रिड्यूस कॉल दी है। इसका टारगेट 3600 रुपये तय किया है

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Jul 17, 2025 पर 12:49 PM
L&T Technology Share Price : स्टॉक 2% से ज्यादा उछला, नतीजों के बाद झूमे शेयर, लेकिन ब्रोकरेजेज की राय अलग-अलग
L&T Technology Share Price: सिटी ने एलएंडटी टेक्नोलॉजी पर खरीदारी की राय दी है। ब्रोकरेज फर्म ने इसका टारगेट 4015 रुपये तय किया है

L&T Technology Share Price : एलएंडटी टेक्नोलॉजी सर्विसेज लिमिटेड का अप्रैल-जून 2025 तिमाही के दौरान कंपनी के शुद्ध कंसोलिडेटेड मुनाफा 0.67 प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ 315.7 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले यह 313.6 करोड़ रुपये रहा। ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू 2866 करोड़ रुपये रहा। यह जून 2024 तिमाही के रेवेन्यू 2461.9 करोड़ रुपये से 16.4 प्रतिशत ज्यादा है। कंपनी के नतीजे बाजार को पसंद आये हैं। आईटी सेक्टर का ये स्टॉक नतीजों के दूसरे दिन बढ़त पर कारोबार करता नजर आया। आज दोपहर 12.13 बजे के दौरान ये शेयर 92 रुपये या 2.13 प्रतिशत चढ़कर 4435 के स्तर के करीब कारोबार करता नजर आया। चार ब्रोकरेजेज ने इस पर अलग-अलग राय दी है।

BROKERAGES ON L&T TECH

NOMURA ON L&T TECH

नोमुरा ने एलएंडटी टेक्नोलॉजी पर नतीजों के बाद अपनी राय जाहिर की है। ब्रोकरेज ने कहा कि 1QFY26 में कंपनी का रेवेन्यू अनुमान से कम रहा। पहली तिमाही के दौरान नए डील और पाइपलाइन में मजबूती देखने को मिली। FY26 के लिए डबल डिजिट रेवेन्यू ग्रोथ महत्वाकांक्षी नजरिया है। लेकिन 2Q में EBIT मार्जिन पर दबाव दिख सकता है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर रिड्यूस कॉल दी है। इसका टारगेट 3600 रुपये तय किया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें