L&T Technology Share Price : एलएंडटी टेक्नोलॉजी सर्विसेज लिमिटेड का अप्रैल-जून 2025 तिमाही के दौरान कंपनी के शुद्ध कंसोलिडेटेड मुनाफा 0.67 प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ 315.7 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले यह 313.6 करोड़ रुपये रहा। ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू 2866 करोड़ रुपये रहा। यह जून 2024 तिमाही के रेवेन्यू 2461.9 करोड़ रुपये से 16.4 प्रतिशत ज्यादा है। कंपनी के नतीजे बाजार को पसंद आये हैं। आईटी सेक्टर का ये स्टॉक नतीजों के दूसरे दिन बढ़त पर कारोबार करता नजर आया। आज दोपहर 12.13 बजे के दौरान ये शेयर 92 रुपये या 2.13 प्रतिशत चढ़कर 4435 के स्तर के करीब कारोबार करता नजर आया। चार ब्रोकरेजेज ने इस पर अलग-अलग राय दी है।