Get App

Waaree Renewable Q2: दोगुना से अधिक हुआ मुनाफा, रेवेन्यू में भी तगड़ा उछाल; मार्जिन भी सुधरा

Waaree Renewable Q2: वारी रिन्यूएबल टेक्नोलॉजीज ने सितंबर तिमाही में अब तक का सबसे अच्छा प्रदर्शन किया है। कंपनी का मुनाफा 117% बढ़ा, रेवेन्यू में भी तगड़ा उछाल आया और मार्जिन 20% तक पहुंच गया। ऑर्डर बुक भी काफी दमदार है। जानिए डिटेल।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Oct 11, 2025 पर 3:25 PM
Waaree Renewable Q2: दोगुना से अधिक हुआ मुनाफा, रेवेन्यू में भी तगड़ा उछाल; मार्जिन भी सुधरा
सितंबर तिमाही में Waaree ने करीब 1.25 GWp के नए सोलर प्रोजेक्ट हासिल किए हैं।

Waaree Renewable Q2: वारी एनर्जीज की सहायक कंपनी वारी रिन्यूएबल टेक्नोलॉजीज लिमिटेड (Waaree Renewable Technologies Ltd) ने सितंबर तिमाही में अपने इतिहास का सबसे अच्छा प्रदर्शन किया है। कंपनी को मजबूत प्रोजेक्ट एक्सीक्यूशन और बढ़ते मार्जिन का फायदा मिला है।

वारी रिन्यूएबल का नेट प्रॉफिट पिछले साल की तुलना में 117% बढ़कर ₹116.3 करोड़ पहुंच गया। वहीं, रेवेन्यू 47.7% बढ़कर ₹774.8 करोड़ रहा। EBITDA से पहले की कमाई ₹71.6 करोड़ से बढ़कर ₹157.9 करोड़ हो गई। कंपनी का मार्जिन भी 13.6% से बढ़कर 20.4% पर पहुंच गया।

3.48 GWp का ऑर्डर बुक

Waaree Energies की यह सहायक कंपनी सोलर EPC कारोबार में काम करती है। कंपनी ने बताया कि उसके पास फिलहाल 3.48 GWp का ऑर्डर बुक है, जिसे अगले 12–15 महीनों में पूरा किया जाएगा। साथ ही, कंपनी की बिड पाइपलाइन 27 GWp से ज्यादा की है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें