Get App

NTPC उछला और DLF फिसला, जानें ब्रोकरेजेज की स्टॉक्स पर रेटिंग और टारगेट प्राइस

NTPC पर सिटी ने खरीदारी की राय देकर शेयर का लक्ष्य 202 रुपये/शेयर तय किया है। ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी की ग्रोथ तीसरी तिमाही में बेहतर रही है। कंपनी का वैल्यूएशन भी आकर्षक दिखाई दिया है। कंपनी का जेनरेशन ग्रोथ बढ़ने से मुनाफे में वृद्धि हुई है। वित्त वर्ष 23 समाप्त होने तक ₹250 करोड़ की अंडर-रिकवरी हो सकती है

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Jan 30, 2023 पर 11:17 AM
NTPC उछला और DLF फिसला, जानें ब्रोकरेजेज की स्टॉक्स पर रेटिंग और टारगेट प्राइस
DLF पर सीएलएसए ने खरीदारी करने की रेटिंग दी है। ब्रोकरेज ने शेयर का लक्ष्य 470 रुपये तय किया है

एनटीपीसी (NTPC) के तीसरी तिमाही के नतीजे अच्छे रहे हैं। मुनाफे और आय में उम्मीद से ज्यादा वृद्धि नजर आई। वित्त वर्ष 2023 की तीसरी तिमाही में एनटीपीसी का नेट प्रॉफिट पिछले साल की समान तिमाही के 4,246 करोड़ रुपये से 5.42% बढ़कर 4,476 करोड़ रुपये रहा। जबकि कंपनी का स्टैंडअलोन रेवन्यू पिछले साल की तीसरी तिमाही के 30,265 करोड़ रुपये से बढ़कर 41,410 करोड़ रुपये रहा। कंपनी के नतीजे जारी होने के बाद सिटी ने इस पर खरीदारी की राय दी है। जबकि सीएलएसए ने भी स्टॉक पर बुलिश नजरिया अपनाया है। वहीं प्रॉपर्टी स्टॉक डीएलएफ पर सीएलएसए ने खरीदारी की रेटिंग दी है जबकि माॉर्गन स्टैनली ने ओवरवेट राय दी है। जानते हैं किस स्टॉक पर किस ब्रोकरेज का कितना है टारगेट प्राइस-

BROKERAGES ON NTPC

CITI ON NTPC

सिटी ने एनटीपीसी के शेयर पर खरीदारी की राय दी है। उन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 202 रुपये/शेयर तय किया है। उनका कहना है कि कंपनी के अच्छे Q3 नतीजे आये हैं। कंपनी की ग्रोथ तीसरी तिमाही में बेहतर रही है। कंपनी का वैल्यूएशन भी आकर्षक नजर आया है। कंपनी का जेनरेशन ग्रोथ बढ़ने से मुनाफा बढ़ा है। प्रबंधन को उम्मीद है कि वित्त वर्ष 23 समाप्त होने तक ₹250 करोड़ की अंडर-रिकवरी हो सकती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें