एनटीपीसी (NTPC) के तीसरी तिमाही के नतीजे अच्छे रहे हैं। मुनाफे और आय में उम्मीद से ज्यादा वृद्धि नजर आई। वित्त वर्ष 2023 की तीसरी तिमाही में एनटीपीसी का नेट प्रॉफिट पिछले साल की समान तिमाही के 4,246 करोड़ रुपये से 5.42% बढ़कर 4,476 करोड़ रुपये रहा। जबकि कंपनी का स्टैंडअलोन रेवन्यू पिछले साल की तीसरी तिमाही के 30,265 करोड़ रुपये से बढ़कर 41,410 करोड़ रुपये रहा। कंपनी के नतीजे जारी होने के बाद सिटी ने इस पर खरीदारी की राय दी है। जबकि सीएलएसए ने भी स्टॉक पर बुलिश नजरिया अपनाया है। वहीं प्रॉपर्टी स्टॉक डीएलएफ पर सीएलएसए ने खरीदारी की रेटिंग दी है जबकि माॉर्गन स्टैनली ने ओवरवेट राय दी है। जानते हैं किस स्टॉक पर किस ब्रोकरेज का कितना है टारगेट प्राइस-
