Nykaa share price jumps 6 percent yesterday : नायका (Nykaa) का सितंबर 2022 में कंसालिडेटेड नेट प्रॉफिट 330 प्रतिशत बढ़कर 5.2 करोड़ रुपये रहा। पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी को 1 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। जून 2022 तिमाही में कंपनी को 5 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। सितंबर 2022 तिमाही में कंपनी का ऑपरेशनल रेवेन्यू भी सालाना आधार पर 39 प्रतिशत बढ़कर 1230 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। जबकि पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी का रेवन्यू 885 करोड़ रुपये रहा था। जून 2022 तिमाही में कंपनी का रेवन्यू 1148.4 करोड़ रुपये रहा था। रेवन्यू में सितंबर 2022 में 7 प्रतिशत की वृद्धि नजर आई है। नायका के फिजिकल स्टोर बढ़कर देश के 53 शहरों में 124 स्टोर्स हो गए हैं। ऑनलाइन फैशन रिटेलर नायका (Nykaa) की पैरेंट कंपनी एफएसएन ई-कॉमर्स (FSN E-Commerce Ventures) है।