Get App

BAJAJ FINANCE के 2 लोन प्रोडक्ट पर RBI की रोक से 2% टूटा शेयर, ब्रोकरेज फर्मों से जानें स्टॉक पर आगे की रणनीति

BAJAJ FINANCE पर जेफरीज ने खरीदारी की रेटिंग देकर इसके शेयर का लक्ष्य 9,470 रुपये तय किया है। ब्रोकरेज के मुताबिक आरबीआई ने कंपनी से 2 डिजिटल लोन भुगतान के तहत मंजूरी और वितरण रोकने को कहा है। इसका कंपनी पर सीमित वित्तीय असर होगा क्योंकि इंस्टा ईएमआई कार्ड के ग्राहकों की संख्या कुल ग्राहक संख्या का 5% है

Curated By: Sunil Guptaअपडेटेड Nov 16, 2023 पर 10:04 AM
BAJAJ FINANCE के 2 लोन प्रोडक्ट पर RBI की रोक से 2% टूटा शेयर, ब्रोकरेज फर्मों से जानें स्टॉक पर आगे की रणनीति
BAJAJ FINANCE पर सीएलएसए ने खरीदारी की रेटिंग दी है। ब्रोकरेज ने इसके शेयर का लक्ष्य 9500 रुपये तय किया है

BAJAJ FINANCE SHARE PRICE:  बजाज फाइनेंस (BAJAJ FINANCE) का स्टॉक आज फोकस में रहेगा। कंपनी के 2 लोन प्रोडक्ट पर RBI की रोक लगी है। आरबीआई द्वारा कंपनी के eCOM और Insta EMI Card से लोन पर रोक लगाई गई है। कंपनी पर डिजिटल लेंडिंग गाइडलाइंस के नियमों के उल्लंघन का आरोप लगा है। कंपनी ग्राहकों को दोनों प्रोडक्ट के फैक्ट स्टेटमेंट जारी नहीं करती है। इस पर बजाज फाइनेंस की सफाई में कहा गया है कि RBI के एक्शन के वित्तीय कारोबार पर असर नहीं होगा। दोनों लोन प्रोडक्ट के फैक्ट स्टेटमेंट जारी किये गये हैं। हालांकि आरबीआई के इस एक्शन से बाजार में स्टॉक पर क्या असर होगा इसके लिए जानते हैं ब्रोकरेज फर्मों का स्टॉक पर नजरिया-

आरबीआई की रोक का असर आज स्टॉक पर देखने को मिला। Bajaj Finance का स्टॉक शुरुआती कारोबार में पिछले बंद भाव से करीब 2 प्रतिशत टूटकर 7,217 रुपये के स्तर पर कारोबार करता हुआ नजर आया।

BROKERAGES ON BAJAJ FINANCE

JEFFERIES On BAJAJ FINANCE

सब समाचार

+ और भी पढ़ें