BAJAJ FINANCE SHARE PRICE: बजाज फाइनेंस (BAJAJ FINANCE) का स्टॉक आज फोकस में रहेगा। कंपनी के 2 लोन प्रोडक्ट पर RBI की रोक लगी है। आरबीआई द्वारा कंपनी के eCOM और Insta EMI Card से लोन पर रोक लगाई गई है। कंपनी पर डिजिटल लेंडिंग गाइडलाइंस के नियमों के उल्लंघन का आरोप लगा है। कंपनी ग्राहकों को दोनों प्रोडक्ट के फैक्ट स्टेटमेंट जारी नहीं करती है। इस पर बजाज फाइनेंस की सफाई में कहा गया है कि RBI के एक्शन के वित्तीय कारोबार पर असर नहीं होगा। दोनों लोन प्रोडक्ट के फैक्ट स्टेटमेंट जारी किये गये हैं। हालांकि आरबीआई के इस एक्शन से बाजार में स्टॉक पर क्या असर होगा इसके लिए जानते हैं ब्रोकरेज फर्मों का स्टॉक पर नजरिया-