Get App

RBI ने आसान किये प्रोजेक्ट फाइनेंसिंग के नियम, REC, PFC के शेयर बन सकते हैं रॉकेट, ब्रोकरेज से जानें टारगेट प्राइस

प्रोजेक्ट फाइनेंसिंग पर सिटी ने कहा कि RBI ने लेंडर्स के लिए प्रोजेक्ट फाइनेंसिंग के नियम आसान किये हैं। इसके मुताबिक आगामी 1 अक्टूबर से अंडरकंस्ट्रक्शन प्रोजेक्ट के लिए 1% की प्रोविजनिंग की जरूरत होगी। पिछले साल मई के ड्रॉफ्ट में 5% प्रोविजनिंग का प्रस्ताव किया गया था। ब्रोकरेज का कहना है कि कम प्रोविजनिंग से कॉर्पोरेट और पीएसयू बैंक ऋणदाताओं पर दबाव कम हुआ है

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Jun 20, 2025 पर 9:33 AM
RBI ने आसान किये प्रोजेक्ट फाइनेंसिंग के नियम, REC, PFC के शेयर बन सकते हैं रॉकेट, ब्रोकरेज से जानें टारगेट प्राइस
PFC पर CLSA ने आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है। इसका टारगेट 525 रुपये तय किया है। वहीं ब्रोकरेज ने REC पर भी आउटपरफॉर्म रेटिंग देकर टारगेट 525 रुपये तय किया है

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने बैंक और NBFCs की प्रोजेक्ट फाइनेंसिंग के नियम आसान कर दिये हैं। आरबीआई के नये फैसले के तहत अब अंडरकंस्ट्रक्शन प्रोजेक्ट के लिए एक परसेंट की प्रोविजनिंग करनी होगी। पिछले साल मई के ड्रॉफ्ट में 5% प्रोविजनिंग का प्रस्ताव दिया गया था। प्रोजेक्ट फाइनेंसिंग के नियम आसान किया जाने REC, PFC और IREDA के लिए पॉजिटिव खबर है। इसकी वजह से आज बाजार में REC, PFC और IREDA के शेयर फोकस में रहेंगे। आरबीआई द्वारा प्रोजेक्ट फाइनेंसिंग के नियम आसान किये जाने के बाद इस सेक्टर की कंपनियों पर ब्रोकरेज फर्मों ने अपनी रिपोर्ट निकाली है। जानते हैं नये नियमों को लेकर ब्रोकरेज फर्मो का नजरिया क्या है।

CLSA ON INDIA POWER FINANCE

सीएलएसए ने इंडिया पावर फाइनेंस कंपनियों पर अपनी रिपोर्ट में कहा कि RBI ने प्रोजेक्ट फाइनेंस के नियम जारी किये हैं। नए नियम ड्रॉफ्ट प्रस्तावों के मुकाबले आसान हैं। आरबीआई के फैसले से लोन प्रोविजनिंग को लेकर नियम आसान हुए हैं। नये नियमों के तहत अब बैंक, NBFCs को 1% की प्रोविजनिंग करनी होगी। जबकि ड्रॉफ्ट में 5% प्रोविजनिंग का प्रस्ताव किया गया था।

सीएलएसए ने इस बारे में आगे कहा कि आरबीआई द्वारा बनाये गये नए नियम इस साल एक अक्टूबर से लागू होंगे। नए नियम REC, PFC के लिए बेहद पॉजिटिव साबित हो सकते हैं। RBI के ड्राफ्ट के बाद REC, PFC ने लोन ग्रोथ गाइडेंस घटा दिया था। REC, PFC की स्टैंडर्ड प्रोविजनिंग 0.95%-1.13% पर आ चुकी है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें