5G सेवा को सुचारू रूप से चलाने और अपने यूजर्स को बढ़िया सर्विस देने के लिए अब तक टेलीकॉम कंपनियों ने करीब 21,000 टावर लगाए हैं। रिलायंस (RELIANCE) की टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने टावर लगाने के मामले में बाजी मारते हुए सबसे ज्यादा 17,687 टावर लगाए हैं। जबकि दूसरी दिग्गज टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल (BHARTI AIRTEL) ने 3,293 टावर लगाये हैं। देश की एक और बड़ी टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया (Vi) ने अभी तक 5G सेवा की शुरुआत नहीं की है। जेफरीज ने टेलीकॉम कंपनियों पर अपनी रेटिंग जाहिर की है। वहीं दूसरे ब्रोकरेज नोमुरा ने स्टील सेक्टर की अहम कंपनी जेएसडब्ल्यू स्टील (JSW STEEL) पर अपना नजरिया पेश किया है।
