Get App

रिलायंस, भारती एयरटेल और जेएसडब्ल्यू स्टील पर जानिये क्या है ब्रोकरेज फर्मों की निवेश राय

JEFFERIES ने TELCOM COMPANIES पर अपनी रिपोर्ट जाहिर करते हुए कहा कि अक्टूबर में टेलीकॉम कंपनियों के 29 लाख एक्टिव सब्सक्राइबर बढ़े हैं। ब्रोकरेज ने कहा है कि एक्टिव सब्सक्राइबर बढ़ाने में जियो की बड़ी भूमिका रही है। इस दौरान 4G के 50 लाख सब्सक्राइबर बढ़े हैं। जेफरीज के मुताबिक ट्रैरिफ बढ़ोतरी और ग्रोथ के लिए बेहतर संकेत हैं

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Dec 20, 2022 पर 9:56 AM
रिलायंस, भारती एयरटेल और जेएसडब्ल्यू स्टील पर जानिये क्या है ब्रोकरेज फर्मों की निवेश राय
JSW STEEL पर NOMURA ने रिड्यूस रेटिंग दी है। ब्रोकरेज ने इसके शेयर का लक्ष्य 570 रुपये प्रति शेयर तय किया है

5G सेवा को सुचारू रूप से चलाने और अपने यूजर्स को बढ़िया सर्विस देने के लिए अब तक टेलीकॉम कंपनियों ने करीब 21,000 टावर लगाए हैं। रिलायंस (RELIANCE) की टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने टावर लगाने के मामले में बाजी मारते हुए सबसे ज्यादा 17,687 टावर लगाए हैं। जबकि दूसरी दिग्गज टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल (BHARTI AIRTEL) ने 3,293 टावर लगाये हैं। देश की एक और बड़ी टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया (Vi) ने अभी तक 5G सेवा की शुरुआत नहीं की है। जेफरीज ने टेलीकॉम कंपनियों पर अपनी रेटिंग जाहिर की है। वहीं दूसरे ब्रोकरेज नोमुरा ने स्टील सेक्टर की अहम कंपनी जेएसडब्ल्यू स्टील (JSW STEEL) पर अपना नजरिया पेश किया है।

JEFFERIES ON TELCOM COMPANIES

जेफरीज ने टेलीकॉम कंपनियों पर अपनी रिपोर्ट जाहिर करते हुए कहा कि अक्टूबर में टेलीकॉम कंपनियों के 29 लाख एक्टिव सब्सक्राइबर बढ़े हैं। उन्होंने कहा कि एक्टिव सब्सक्राइबर बढ़ाने में जियो की बड़ी भूमिका रही है। इस दौरान 4G के 50 लाख सब्सक्राइबर बढ़े हैं। ये ट्रैरिफ बढ़ोतरी और ग्रोथ के लिए बेहतर संकेत हैं।

JEFFERIES ON RELIANCE

सब समाचार

+ और भी पढ़ें