पिछले कारोबारी हफ्ते में बाजार में काफी उतार-चढ़ाव नजर आया। भारतीय बेंचमार्क इंडेक्सेस में से प्रत्येक में 1 प्रतिशत की गिरावट आई। मिले-जुले वैश्विक संकेतों, बढ़ते डॉलर के दाम और कच्चे तेल की कीमतों के बीच बाजार ने पांच हफ्ते की बढ़त की लकीर को भी तोड़ दिया। हालांकि विदेशी निवेशकों की खरीदारी से बाजार की गिरावट में कुछ सहारा मिला।