Get App

मार्केट की 5 हफ्तों की रैली पर लगा ब्रेक फिर भी 62 स्मॉलकैप्स में दिखा 10-33% का उछाल

जब तक निफ्टी 17350 से ऊपर टिका रहा है तब तक चिंता की कोई बात नहीं है और इस अहम सपोर्ट के नीचे फिसलने पर ये 17100 - 17000 के प्रमुख सपोर्ट जोन की ओर लुढ़क सकता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 27, 2022 पर 12:58 PM
मार्केट की 5 हफ्तों की रैली पर लगा ब्रेक फिर भी 62 स्मॉलकैप्स में दिखा 10-33% का उछाल
शुक्रवार को खत्म कारोबारी हफ्ते में स्मॉलकैप इंडेक्स में करीब 1 प्रतिशत, मिडकैप इंडेक्स में 0.6 प्रतिशत की बढ़त आई जबकि लार्जकैप इंडेक्स में 1 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली

पिछले कारोबारी हफ्ते में बाजार में काफी उतार-चढ़ाव नजर आया। भारतीय बेंचमार्क इंडेक्सेस में से प्रत्येक में 1 प्रतिशत की गिरावट आई। मिले-जुले वैश्विक संकेतों, बढ़ते डॉलर के दाम और कच्चे तेल की कीमतों के बीच बाजार ने पांच हफ्ते की बढ़त की लकीर को भी तोड़ दिया। हालांकि विदेशी निवेशकों की खरीदारी से बाजार की गिरावट में कुछ सहारा मिला।

पिछले हफ्ते के लिए बीएसई सेंसेक्स 812.28 अंक (1.32 प्रतिशत) की गिरावट के साथ 58,833.87 पर बंद हुआ। जबकि निफ्टी 50 199.55 अंक (1.12 प्रतिशत) गिरकर 17558.9 के स्तर पर बंद हुआ। हालांकि इस महीने में अब तक सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में 2-2 प्रतिशत से ज्यादा की तेजी देखने को मिली है।

सेक्टोरल इंडेक्सेस की बात करें तो निफ्टी इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी इंडेक्स में 4.5 प्रतिशत, निफ्टी फार्मा में 1.7 प्रतिशत और निफ्टी हेल्थकेयर इंडेक्स में 1 प्रतिशत की गिरावट आई। वहीं निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स 4.4 प्रतिशत चढ़ा।

पिछले हफ्ते स्मॉलकैप इंडेक्स में करीब 1 प्रतिशत, मिडकैप इंडेक्स में 0.6 प्रतिशत की बढ़त देखने को मिली। जबकि लार्जकैप इंडेक्स में 1 प्रतिशत की गिरावट आई।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें