Get App

स्टॉक 20-20 (21 दिसंबर): मुनाफे के 20 चुनिंदा स्टॉक्स

हम आपको उन 20 स्टॉक्स के बारे में जानकारी देंगे जिनमें आज ट्रेडिंग कर के आप कमा सकते हैं मुनाफा।

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 21, 2020 पर 11:28 AM
स्टॉक 20-20 (21 दिसंबर): मुनाफे के 20 चुनिंदा स्टॉक्स

सीएनबीसी-आवाज़ पर हम आपके लिए लाए हैं एक ऐसा अनोखा मुकाबला, जो आपके लिए है फायदेमंद। टी-20 के मजे के साथ आपको मिलेंगे शेयर बाजार में आज ट्रेड करने के लिए कई मौके।

दरअसल, हम आपको उन 20 स्टॉक्स के बारे में जानकारी देंगे जिनमें आज ट्रेडिंग कर के आप कमा सकते हैं मुनाफा। भले ही वो शेयर चढ़े या लुढ़के आपको फायदा देकर ही जाएंगे। यानी 20 शेयरों में आज खरीदने या बेचने पर सलाह।

हमारी पहली टीम के कप्तान हैं रिसर्च एनालिस्ट  हेमंत घई। आइए जानते हैं कि कौन-कौन से स्टॉक्स उनकी टीम में शामिल हैं।

हेमंत की टीम

COCHIN SHIPYARD: खरीदें-369 रुपये, लक्ष्य-385 रुपये, स्टॉपलॉस-365 रुपये

EIH ASSOCIATED HOTELS: खरीदें-289 रुपये, लक्ष्य-320 रुपये, स्टॉपलॉस-280 रुपये

EIH: खरीदें-96.55 रुपये, लक्ष्य-110 रुपये, स्टॉपलॉस-95 रुपये

सब समाचार

+ और भी पढ़ें