Get App

Brokerage Radar: गिरते शेयर बाजार में ये 6 स्टॉक कराएंगे कमाई? ब्रोकरेज से जानें इनके टारगेट प्राइस

Brokerage Radar: ब्रोकरेज फर्मों के रडार पर आज 13 जनवरी को कारोबार शुरू होने से पहले कई कंपनियों के शेयरों को लेकर अपनी रिपोर्ट जारी की है। इनमें डीमार्ट, एशियन पेंट्स, हुंडई मोटर, बीएसई जैसे स्टॉक के अलावा फाइनेंशियल और लाइफ इंश्योरेंस जैसे सेक्टर्स भी शामिल हैं। इन रिपोर्ट के चलते आज इन कंपनियों के शेयर फोकस में बने हुए हैं

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Jan 13, 2025 पर 10:34 AM
Brokerage Radar: गिरते शेयर बाजार में ये 6 स्टॉक कराएंगे कमाई? ब्रोकरेज से जानें इनके टारगेट प्राइस
Brokerage Radar: HSBC न हुंडई मोटर को 2200 रुपये के टारगेट के साथ खरीदने की सलाह दी है

Brokerage Radar: ब्रोकरेज फर्मों के रडार पर आज 13 जनवरी को कारोबार शुरू होने से पहले कई कंपनियों के शेयरों को लेकर अपनी रिपोर्ट जारी की है। इनमें डीमार्ट, एशियन पेंट्स, हुंडई मोटर, बीएसई जैसे स्टॉक के अलावा फाइनेंशियल और लाइफ इंश्योरेंस जैसे सेक्टर्स भी शामिल हैं। इन रिपोर्ट के चलते आज इन कंपनियों के शेयर फोकस में बने हुए हैं। आइए जानते हैं ब्रोकरेज की इन शेयरों को लेकर क्या राय है और उन्होंने इन्हें क्या टारगेट प्राइस दिए हैं।

1. डीमार्ट (Dmart)

ब्रोकरेज फर्म बर्नस्टीन ने इस शेयर को आउटपरफॉर्म की रेटिंग दी है और इसके लिए 5800 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस है। ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी ने दिसंबर तिमाही में उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन किया। EBITDA और PAT मार्जिन में गिरावट मुख्यतः ग्रॉसरी सेगमेंट में बढ़ोतरी के कारण हुई। CEO बदलाव की अचानक घोषणा की गई, जो 2026 से प्रभावी होगी। समान-स्टोर बिक्री में सुधार दिखा, लेकिन यह सीजनल यानी मौसमी हो सकता है। अगले 1-2 तिमाहियों में समान-स्टोर बिक्री में सीमित सुधार की संभावना। FMCG सेगमेंट में कमजोरी जारी रहेगी, जबकि ग्रॉसरी क्षेत्र कंपनी की मुख्य ताकत बनी रहेगी।

वहीं JPMorgan ने डीमार्ट को न्यूट्रल रेटिंग दी है और इसके लिए 4150 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस तय किया है। ब्रोकरेज का कहना है कि दिसंबर तिमाही का EBITDA और PAT अनुमान से कम रहा। कर्मचारियों की अधिक संख्या और अन्य खर्चों के कारण मार्जिन प्रभावित हुआ। नए मनोनीत CEO के रूप में अंशुल असावा की नियुक्ति अहम कदम।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें