Get App

Stocks on Brokers Radar: अंबुजा सीमेंट्स, एशियन पेंट्स, एचसीएल टेक पर ब्रोकरेज फर्मों ने लगाया दांव

AMBUJA CEMENTS पर जेफरीज ने खरीदारी की रेटिंग दी है और इसके शेयर का लक्ष्य 540 रुपये प्रति शेयर तय किया है। ब्रोकरेज के मुताबिक कंपनी ने सांघी इंडस्ट्रीज में बहुमत हिस्सेदारी के अधिग्रहण को पूरा करने की घोषणा की। वित्त वर्ष 26/27 तक कंपनी की क्षमता 100-110 एमटीपीए तक बढ़ाने की योजना है

Curated By: Sunil Guptaअपडेटेड Dec 06, 2023 पर 11:22 AM
Stocks on Brokers Radar: अंबुजा सीमेंट्स, एशियन पेंट्स, एचसीएल टेक पर ब्रोकरेज फर्मों ने लगाया दांव
HCL TECH पर मैक्वायरी ने आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है और इसके शेयर का लक्ष्य 1,540 रुपये तय किया है

Stocks on Brokers Radar: आज अंबुजा सीमेंट्स, एशियन पेंट्स और एचसीएल टेक पर दिग्गज ब्रोकरेज हाउसेज की नजर टिकी हैं। जेफरीज ने अंबुजा सीमेंट पर बुलिश नजरिया अपनाया है। वहीं एशियन पेंट्स और एचसीएल टेक पर मैक्वायरी ने आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है। बता दें कि सीएनबीसी-आवाज़ निवेशकों के लिए रोजाना बड़े और दिग्गज ब्रोकरेज हाउसेज के निवेश टिप्स प्रस्तुत करते हैं। जिससे उनको शेयरों पर निवेश करने की सटीक सलाह प्राप्त हो सके और मुनाफा हो सके। इसके साथ ही इन शेयरों पर मुनाफा कमाने के लिए ब्रोकरेज हाउसेज ने क्या रणनीति अपनाई है ये भी बताते हैं। जानते हैं किन स्टॉक्स पर ब्रोकरेज हाउसेज ने क्या दिया टारगेट प्राइस

JEFFERIES ON AMBUJA CEMENTS

जेफरीज ने अंबुजा सीमेंट पर खरीदारी की रेटिंग दी है। इसके शेयर का लक्ष्य 540 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि कंपनी ने सांघी इंडस्ट्रीज में बहुमत हिस्सेदारी के अधिग्रहण को पूरा करने की घोषणा की। कंपनी ने ये अधिग्रहण 5,185 करोड़ रुपये में पूरा किया। अधिग्रहण के बाद कंपनी की क्षमता तत्काल बाधाओं को दूर करने के अवसर के साथ 74.6 एमटीपीए हो गई है। वित्त वर्ष 26/27 तक कंपनी की क्षमता 100-110 एमटीपीए तक बढ़ाने की योजना है।

Top 20 Stocks Today- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई

सब समाचार

+ और भी पढ़ें