Get App

Stocks On Broker's Radar: डिवीज लैब, हुंडई और एनसीसी के शेयरों पर आज ब्रोकरेजेज ने लगाया दांव

Divis Labs पर राय देते हुए जेफरीज ने दिग्गज फार्मा कंपनी के स्टॉक पर होल्ड रेटिंग दी है। ब्रोकरेज फर्म ने इसका टारगेट 6200 रुपये तय किया है। ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी की पेटेंट की चुनौती और हाई वैल्युएशन के चलते होल्ड रेटिंग दी है। ब्रोकरेज ने कहा कि कंपनी के Q4 के नतीजे अनुमान के मुताबिक देखने को मिले हैं

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड May 19, 2025 पर 11:54 AM
Stocks On Broker's Radar: डिवीज लैब, हुंडई और एनसीसी के शेयरों पर आज ब्रोकरेजेज ने लगाया दांव
Hyundai पर नोमुरा ने खरीदारी की राय दी थी। ब्रोकरेज फर्म ने इसका टारगेट 2,291 रुपये प्रति शेयर तय किया है

Stocks On Broker's Radar : फार्मा कंपनी डिवीज लैब्स के चौथी तिमाही के नतीजे अनुमान से अच्छे रहे। कंपनी के मुनाफे में 23 परसेंट का उछाल देखने को मिला। इसकी आय ग्रोथ 12 परसेंट रही। मार्जिन भी सुधरकर 34 परसेंट के पार हो गया। कंपनी का डबल डिजिट ग्रोथ पर फोकस है। ब्रोकरेजे में जेफरीज ने इस स्टॉक पर होल्ड रेटिंग दी है जबकि मॉर्गन स्टैनली ने ओवरवेट रेटिंग दी है। इसके साथ ही आज ब्रोकरेज के रडार पर हुंडई और एनसीसी के स्टॉक्स भी हैं। हुंडई पर नोमुरा ने खरीदारी की राय दी है और सीएलएसए ने इस पर ओवरवेट नजरिया अपनाया है। एनसीसी पर सीएलएसए की आउटपरफॉर्म रेटिंग है।

JEFFERIES ON DIVI’S LABS

जेफरीज ने दिग्गज फार्मा कंपनी डिवीज लैब पर कहा कि कंपनी के Q4 के नतीजे अनुमान के मुताबिक देखने को मिले हैं। ब्रोकरेज ने इस स्टॉक पर होल्ड रेटिंग दी है। इसका टारगेट 6200 रुपये तय किया है। ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी की पेटेंट की चुनौती और हाई वैल्युएशन के चलते होल्ड रेटिंग दी है।

MS ON DIVI’S LABS

मॉर्गन स्टैनली ने स्टॉक पर ओवरवेट राय दी है। इसका टारगेट 7185 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि Q4 रेवेन्यू और मुनाफा अनुमान के मुताबिक रहा। FY25 रेवेन्यू ग्रोथ सालाना आधार पर 19% बढ़ी। जबकि Q4FY25 ग्रॉस मार्जिन 62.1% रही इसमें सालाना 122 bps का उछाल देखने को मिला।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें