Stocks On Broker's Radar : फार्मा कंपनी डिवीज लैब्स के चौथी तिमाही के नतीजे अनुमान से अच्छे रहे। कंपनी के मुनाफे में 23 परसेंट का उछाल देखने को मिला। इसकी आय ग्रोथ 12 परसेंट रही। मार्जिन भी सुधरकर 34 परसेंट के पार हो गया। कंपनी का डबल डिजिट ग्रोथ पर फोकस है। ब्रोकरेजे में जेफरीज ने इस स्टॉक पर होल्ड रेटिंग दी है जबकि मॉर्गन स्टैनली ने ओवरवेट रेटिंग दी है। इसके साथ ही आज ब्रोकरेज के रडार पर हुंडई और एनसीसी के स्टॉक्स भी हैं। हुंडई पर नोमुरा ने खरीदारी की राय दी है और सीएलएसए ने इस पर ओवरवेट नजरिया अपनाया है। एनसीसी पर सीएलएसए की आउटपरफॉर्म रेटिंग है।
