Get App

Stocks on Broker's Radar: इंडसइंड बैंक, आरबीएल बैंक, एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक हैं ब्रोकरेजेज के टॉप पिक्स

INDUSIND BANK पर मॉर्गन स्टैनली ने ओवरवेट रेटिंग दी है। ब्रोकरेज ने इसके शेयर का लक्ष्य 1725 रुपये प्रति शेयर निर्धारित किया है। तिमाही आधार पर लोन वृद्धि पिछली तिमाही में 6% के मुकाबले 4% पर मजबूत दिखाई दी। रिटेल डिपॉजिट वृद्धि में तिमाही आधार पर पिछली तिमाही के 3.7% के मुकाबले 5.4% तक सुधार हुआ

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 05, 2023 पर 10:33 AM
Stocks on Broker's Radar: इंडसइंड बैंक, आरबीएल बैंक, एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक हैं ब्रोकरेजेज के टॉप पिक्स
RBL BANK पर मॉर्गन स्टैनली ने अंडरवेट रेटिंग दी है। शेयर का लक्ष्य 180 रुपये प्रति शेयर निर्धारित किया है

इंडसइंड बैंक के Q1 अपडेट के मुताबिक सालाना आधार पर Q1 में डिपॉजिट 15% बढ़कर 3.47 लाख करोड़ रहे। जबकि Q1 में लोन 21% बढ़कर 3.47 लाख करोड़ रहे। CASA रेश्यो 43.2% के मुकाबले 39.9% रहा। मॉर्गन स्टैनली ने इंडसइंड बैंक पर ओवरवेट रेटिंग दी है। वहीं आरबीएल बैंक के अपडेट के अनुसार कुल डिपॉजिट्स 8% बढ़कर 85,638 करोड़ रहे। तिमाही आधार पर ग्रॉस एडवांसेज 20% बढ़कर 74,792 करोड़ रहे। जबकि CASA 12% बढ़कर 31,927 करोड़ रुपये रहा CASA रेश्यो 37.4% से घटकर 37.3% रहा। मॉर्गन स्टैनली ने इस स्टॉक पर अंडरवेट रेटिंग दी है। जबकि एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक पर ब्रोकरेज ने ओवरवेट रेटिंग दी है।

मॉर्गन स्टैनली ने इंडसइंड बैंक पर ओवरवेट रेटिंग दी है। इसके शेयर का लक्ष्य 1725 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि तिमाही आधार पर लोन वृद्धि पिछली तिमाही में 6% के मुकाबले 4% पर मजबूत दिखाई दी। तिमाही आधार पर रिटेल डिपॉजिट वृद्धि में पिछली तिमाही के 3.7% के मुकाबले 5.4% तक सुधार नजर आया।

MS ON RBL BANK

मॉर्गन स्टैनली ने आरबीएल बैंक पर अंडरवेट रेटिंग दी है। इसके शेयर का लक्ष्य 180 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि Q4FY23 में ग्रॉस लोन ग्रोथ घटकर पिछली तिमाही के 5.1% से घटकर 4.1% हो गई है। बैंक की रिटेल लोन ग्रोथ पिछली तिमाही में +8% के मुकाबले इस तिमाही में 9% रही। Q4FY23 में रिटेल डिपॉजिट बढ़ गई थी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें