इंडसइंड बैंक के Q1 अपडेट के मुताबिक सालाना आधार पर Q1 में डिपॉजिट 15% बढ़कर 3.47 लाख करोड़ रहे। जबकि Q1 में लोन 21% बढ़कर 3.47 लाख करोड़ रहे। CASA रेश्यो 43.2% के मुकाबले 39.9% रहा। मॉर्गन स्टैनली ने इंडसइंड बैंक पर ओवरवेट रेटिंग दी है। वहीं आरबीएल बैंक के अपडेट के अनुसार कुल डिपॉजिट्स 8% बढ़कर 85,638 करोड़ रहे। तिमाही आधार पर ग्रॉस एडवांसेज 20% बढ़कर 74,792 करोड़ रहे। जबकि CASA 12% बढ़कर 31,927 करोड़ रुपये रहा CASA रेश्यो 37.4% से घटकर 37.3% रहा। मॉर्गन स्टैनली ने इस स्टॉक पर अंडरवेट रेटिंग दी है। जबकि एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक पर ब्रोकरेज ने ओवरवेट रेटिंग दी है।