Get App

Delhi: CCTV, घी और शराब...गर्लफ्रेंड ने ऐसे रची थी UPSC छात्र की हत्या की साजिश, इन सुराग ने खोल दी पूरी पोल

Delhi UPSC Aspirant Murder Case : सुराग मिलने के बाद, पुलिस ने मुरादाबाद में छापे मारे। अमृता को 18 अक्टूबर को हिरासत में लिया गया। पूछताछ के दौरान, वह टूट गई और उसने हत्या की बात कबूल कर ली और अपने एक्स-बॉयफ्रेंड और तीसरे आदमी का नाम भी बताया

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 27, 2025 पर 2:43 PM
Delhi: CCTV, घी और शराब...गर्लफ्रेंड ने ऐसे रची थी UPSC छात्र की हत्या की साजिश, इन सुराग ने खोल दी पूरी पोल
र्लफ्रेंड ने ऐसे रची थी UPSC छात्र की हत्या की साजिश

Delhi UPSC Aspirant Murder Case :  6 अक्टूबर को उत्तरी दिल्ली के गांधी विहार में चौथी मंजिल के एक फ्लैट में आग लग गई। जब दमकल कर्मी अंदर पहुंचे, तो उन्हें 32 साल के यूपीएससी अभ्यर्थी रामकेश मीना का जला हुआ शव मिला। शुरुआत में इसे एक हादसा माना गया, जिसे एसी फटने की वजह से हुआ बताया गया था। लेकिन कुछ ही दिनों में दिल्ली पुलिस ने खुलासा किया कि यह एक सोची-समझी हत्या थीइस पूरी घटना के केंद्र में 21 साल की फॉरेंसिक साइंस की छात्रा अमृता थी, जो रामकेश की लिव-इन पार्टनर थीवह होशियार और पढ़ी-लिखी थी, उसके पास एक प्लान भी था लेकिन उसने उसी विज्ञान को कम आंका, जिसकी वह खुद पढ़ाई कर रही थी

अपराध की कहानी

पुलिस के मुताबिक, अमृता कई दिनों से रामकेश मीना की हत्या की साजिश रच रही थीउसने अपने बयान में बताया कि वह बहुत गुस्से में थी क्योंकि मीना ने उसके कुछ आपत्तिजनक वीडियो गुपचुप तरीके से रिकॉर्ड कर लिए थे और उन्हें मिटाने से इंकार कर रहा थाइसी बात से परेशान होकर उसने अपने पुराने बॉयफ्रेंड से संपर्क किया, जिसकी मुरादाबाद में गैस एजेंसी थीदोनों ने मिलकर हत्या की योजना बनाईअमृता को लगा कि अगर वह पूरे फ्लैट में आग लगा देगी, तो फॉरेंसिक टीम को कोई सबूत नहीं मिल पाएगाउसके एक्स-बॉयफ्रेंड के पास गैस सिलेंडर की पहुंच थी और उसे पता था कि धमाका कैसे दिखाया जाएएक तीसरे व्यक्ति की मदद से, उन्होंने मिलकर इस पूरी साजिश को अंजाम दिया

6 अक्टूबर की सुबह, तीनों आरोपी कथित तौर पर फ्लैट में घुसे और रामकेश मीना का गला दबाकर उसकी हत्या कर दीहत्या के बाद उन्होंने उसकी हार्ड डिस्क, लैपटॉप और अन्य कीमती सामान चुरा लियासाथ ही, उन्होंने वहां से ऐसे सभी सबूत मिटा दिए जिनसे उनकी पहचान हो सकती थीलेकिन कहानी यहीं खत्म नहीं हुई थी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें