Stocks On Broker's Radar : ग्लेनमार्क फार्मा के शेयर आज फोकस में हैं। ग्लेनमार्क फार्मा की सब्सिडियरी IGI का AbbVie से करार किया है। कैंसर की दवा के डेवलपमेंट, बिक्री के लिए करार किया है। कंपनी ने ISB 2001 दवा के लिए 70 करोड़ डॉलर का लाइसेंसिंग करार किया। भारत, इमर्जिंग मार्केट के लाइसेंस ग्लेनमार्क के पास रहेंगे। नोमुरा ने स्टॉक पर न्यूट्रल नजरिया अपनाया है। प्रिया नायर HUL की नई MD & CEO बनाई गईं हैं। अगले 5 साल के लिए HUL की कमान मिली है। 1 अगस्त से MD & CEO का पदभार संभालेगी। जेपी मॉर्गन ने इस स्टॉक पर ओवरवेट रेटिंग दी है। इसके साथ ही आज आईडीएफसी फर्स्ट बैंक का स्टॉक भी ब्रोकरेज के रडार पर है।