Get App

Swiggy का शेयर लगा सकता है 29% की छलांग! मोतीलाल ओसवाल को उम्मीद; क्या दी रेटिंग

Swiggy Share Price: कंपनी का मार्केट कैप 1 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा है। कंपनी में जून 2025 के आखिर तक पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास 92.28 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। इस शेयर पर कवरेज देने वाले 26 एनालिस्ट्स में से 20 ने शेयर पर "बाय" रेटिंग दी है

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Oct 13, 2025 पर 4:21 PM
Swiggy का शेयर लगा सकता है 29% की छलांग! मोतीलाल ओसवाल को उम्मीद; क्या दी रेटिंग
13 अक्टूबर को Swiggy के शेयर फ्लैट लेवल पर हैं।

फूड डिलीवरी और क्विक कॉमर्स सेक्टर की कंपनी स्विगी लिमिटेड के शेयर आगे 29% तक बढ़ सकते हैं। ऐसी उम्मीद ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के नए टारगेट प्राइस से मिली है। ब्रोकरेज ने शेयर के लिए "बाय" रेटिंग बरकरार रखी है। लेकिन टारगेट प्राइस ₹550 से बढ़ाकर ₹560 प्रति शेयर कर दिया है। यह शेयर के मौजूदा भाव से 29 प्रतिशत ज्यादा है।

मोतीलाल ओसवाल ने अपने नोट में लिखा है कि स्विगी के बेहतर एग्जीक्यूशन और क्विक कॉमर्स सेगमेंट में बढ़ती एवरेज ऑर्डर वैल्यू कंपनी की ग्रोथ की संभावना को बढ़ा रही हैं। मौजूदा इंफ्रास्ट्रक्चर को ऑप्टिमाइज करने और कवरेज को मजबूत करने के लिए चुनिंदा रूप से नए डार्क स्टोर जोड़ने की स्ट्रैटेजी, आने वाली तिमाहियों में स्थिर ग्रोथ और कॉन्ट्रीब्यूशन मार्जिन विस्तार के लिए स्विगी को अच्छी पोजिशन में रखे हुए हैं।

फूड डिलीवरी सेगमेंट की ऑफरिंग्स पर भी जोर बढ़ा

मोतीलाल ओसवाल के नोट के मुताबिक, स्विगी ने अपनी फूड डिलीवरी सेगमेंट की पेशकशों, जैसे बोल्ट, स्नैक और 99 स्टोर पर भी जोर दोगुना कर दिया है। इससे स्विगी को अपने मंथली ट्रांजेक्शन वाले यूजर बेस का विस्तार करने और अपनी मार्केट पोजिशन को बचाए रखने में मदद मिली है। 10 मिनट में फूड डिलीवरी वाली सर्विस से बाहर निकलने के एटर्नल के फैसले से स्विगी को इस सेगमेंट में इनोवेशन करने और बाजार हिस्सेदारी हासिल करने का एक स्पष्ट अवसर मिला है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें