Get App

Tata Capital Shares: टाटा कैपिटल के शेयर होल्ड करें, बेचें या गिरावट पर निवेश बढ़ाएं?

Tata Capital Stocks: जेएम फाइनेंशियल ने कहा है कि Tata Capital (TCL) देश की बड़ी एनबीएफसी में से एक है। इसकी लोन बुक काफी डायवर्सिफायड है। इसे टाटा समूह का सपोर्ट हासिल है। टाटा कैपिटल को सबसे हाई 'AAA/Stable' क्रेडिट रेटिंग हासिल है। इससे कंपनी को आसानी से कम इंटरेस्ट रेट पर फंड मिल जाता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 13, 2025 पर 3:38 PM
Tata Capital Shares: टाटा कैपिटल के शेयर होल्ड करें, बेचें या गिरावट पर निवेश बढ़ाएं?
टाटा कैपिटल ने 2007 में ऑपरेशन शुरू करने के बाद से 73 लाख कस्टमर्स को लोन दिए है।

टाटा कैपिटल के शेयर 13 अक्टूबर को स्टॉक मार्केट में लिस्ट हो गए। प्रति शेयर 330 रुपये के आईपीओ प्राइस के मुकाबले शेयर 1.2 फीसदी के प्रीमियम पर लिस्ट हुए। ब्रोकरेज फर्म जेएम फाइनेंशियल ने इस स्टॉक को कवरेज शुरू किया है। उसने इस स्टॉक को खरीदने की सलाह दी है। इसका टारगेट प्राइस 360 रुपये दिया है। इसका मतलब है कि कंपनी के शेयरों में मौजूदा प्राइस से 9 फीसदी की तेजी आ सकती है।

लोन बुक में रिटेल फाइनेंस की 61 फीसदी हिस्सेदारी

जेएम फाइनेंशियल ने कहा है कि Tata Capital (TCL) देश की बड़ी एनबीएफसी में से एक है। इसकी लोन बुक काफी डायवर्सिफायड है। इसे टाटा समूह का सपोर्ट हासिल है। उसने अपनी रिपोर्ट में कहा है, "टीसीएल का प्रोडक्ट मिक्स काफी डायवर्सिफायड है। इसके प्रमुख रूप से 25 से ज्यादा तरह के प्रोडक्ट हैं, जिन्हें तीन बिजनेसेज में बांटा गया है। इसके लोन बुक में रिटेल फाइनेंस की हिस्सेदारी 61 फीसदी, SME की 26 फीसदी और कॉर्पोरेट लोन की 13 फीसदी है।"

हाई रेटिंग की वजह से कम इंटरेस्ट पर मिलता है क्रेडिट

सब समाचार

+ और भी पढ़ें