टाटा कैपिटल के शेयर 13 अक्टूबर को स्टॉक मार्केट में लिस्ट हो गए। प्रति शेयर 330 रुपये के आईपीओ प्राइस के मुकाबले शेयर 1.2 फीसदी के प्रीमियम पर लिस्ट हुए। ब्रोकरेज फर्म जेएम फाइनेंशियल ने इस स्टॉक को कवरेज शुरू किया है। उसने इस स्टॉक को खरीदने की सलाह दी है। इसका टारगेट प्राइस 360 रुपये दिया है। इसका मतलब है कि कंपनी के शेयरों में मौजूदा प्राइस से 9 फीसदी की तेजी आ सकती है।