Stocks On Broker's Radar : दिग्गज फार्मा कंपनी डॉ रेड्डीज का नेट प्रॉफिट सालाना 22% बढ़कर 1,594 करोड़ रुपये रहा जबकि पिछले साल की चौथी तिमाही में ये 1,307 करोड़ रुपये रहा था। कंपनी का रेवन्यू 8.6% बढ़कर 8,506 करोड़ रुपये रहा जबकि पिछले साल की समान तिमाही में 7,830 करोड़ रुपये रहा था। नतीजों के बाद गोल्डमैन सैक्स ने स्टॉक पर न्यूट्रल राय दी है। जबकि जेपी मॉर्गन ने इस पर अंडरवेट राय दी है। भारती एयरटेल पर मॉर्गन स्टैनली ने ओवरवेट नजरिया अपनाया है। इसके साथ ही एबीबी और थर्मेक्स के स्टॉक्स भी ब्रोकर्स के रडार पर आ गये हैं। जानते हैं किस ब्रोकरेज ने किस स्टॉक पर कितना टारगेट प्राइस दिया।
