Integrated Industries share price: इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रीज के शेयरों में शुक्रवार 21 नवंबर को लगातार दूसरे दिन 5 प्रतिशत का अपर सर्किट लगा। इसके साथ ही कंपनी के शेयरों का भाव बढ़कर 28.09 रुपये के स्तर पर पहुंच गया। यह लगातार 5वां दिन है जब कंपनी के शेयर हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं। यह तेजी इस खबर के बाद आई कि कंपनी ने फंडिंग जुटाने के लिए अगले हफ्ते 28 नवंबर को बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक बुलाई है।
