Get App

मल्टीबैगर शेयर 5% उछला, लगातार दूसरे दिन लगा अपर सर्किट, कंपनी ने की फंड जुटाने की तैयारी

Integrated Industries share price: इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रीज के शेयरों में शुक्रवार 21 नवंबर को लगातार दूसरे दिन 5 प्रतिशत का अपर सर्किट लगा। यह लगातार 5वां दिन है जब कंपनी के शेयर हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं। यह तेजी इस खबर के बाद आई कि कंपनी ने फंडिंग जुटाने के लिए अगले हफ्ते 28 नवंबर को बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक बुलाई है

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Nov 21, 2025 पर 3:46 PM
मल्टीबैगर शेयर 5% उछला, लगातार दूसरे दिन लगा अपर सर्किट, कंपनी ने की फंड जुटाने की तैयारी
Integrated Industries Shares: सितंबर तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 29.9 करोड़ रुपये रहा

Integrated Industries share price: इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रीज के शेयरों में शुक्रवार 21 नवंबर को लगातार दूसरे दिन 5 प्रतिशत का अपर सर्किट लगा। इसके साथ ही कंपनी के शेयरों का भाव बढ़कर 28.09 रुपये के स्तर पर पहुंच गया। यह लगातार 5वां दिन है जब कंपनी के शेयर हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं। यह तेजी इस खबर के बाद आई कि कंपनी ने फंडिंग जुटाने के लिए अगले हफ्ते 28 नवंबर को बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक बुलाई है।

इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रीज ने शेयर बाजारों को भेजी एक सूचना में बताया कि उसकी बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक शुक्रवार 28 नवंबर 2025 को होगी। इसमें कंपनी इक्विटी शेयर या इक्विटी में कनवर्टिबल वारंट जारी करके फंड जुटाने के प्रस्ताव पर विचार करेगी। कंपनी ने बताया कि जरूरत पड़ने पर प्रेफरेंशियल अलॉटमेंट सहित सभी दूसरे रास्तों से फंडिंग जुटाने की मंजूरी दी जा सकती है।

कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में कंपनी ने कहा, “बोर्ड फंड जुटाने के लिए इक्विटी शेयरों या इक्विटी शेयरों में कनवर्टिबल वारंट जारी करने के प्रस्ताव पर विचार करेगा और अगर उचित समझा गया, तो इसे मंजूरी भी दे सकता है। यह प्रक्रिया मंजूर किए गए सभी तरीकों, जिसमें प्रेफरेंशियल अलॉटमेंट शामिल है, के जरिए पूरी की जा सकती है।”

तिमाही नतीजे

सब समाचार

+ और भी पढ़ें