Stocks On Broker's Radar : हिंडाल्को की सब्सिडियरी नोवेलिस की नेट इनकम सालाना आधार पर 77% बढ़कर 29.4 करोड़ डॉलर रही। एडजेस्टेड EBITDA 8% घटकर 47.3 करोड़ डॉलर रहा। तिमाही आधार पर एडजेस्टेड EBITDA 29% घटकर 47.3 करोड़ डॉलर रहा। सालाना रोल्ड प्रोडक्ट शिपमेंट्स 1% बढ़कर 957 किलोटन्स रहा। हिंडाल्को पर सीएलएसए ने आउटपरफॉर्म राय दी है। इसके साथ ही आज टेक महिंद्रा, यूपीएल और ब्रिटानिया के स्टॉक्स भी ब्रोकर्स के रडार पर आ गये हैं। टेक महिंद्रा पर सीएलएसए ने आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है। जबकि यूपीएल और ब्रिटानिया पर ब्रोकरेज ने बाय और न्यूट्रल राय दी है।