Stocks on Broker's Radar: आज ब्रोकरेज के रडार पर चार स्टॉक्स नजर आ रहे हैं। इसमें भारती एयरटेल, वोडा आडिया, टाटा मोटर्स और Embassy REIT के स्टॉक्स शामिल हैं। वहीं टेलीकॉम पर राय देते हुए जेफरीज ने कहा कि Q4 में कुल रेवेन्यू ग्रोथ बेहतर रही। ये सालाना 15% पर रही। सब्सक्राइबर्स बढ़ने से रेवेन्यू में तेजी से बढ़ोतरी हुई है। उन्होंने कहा भारती एयरटेल लगातार पसंदीदा पिक में बरकरार है। मैक्वयारी ने भारती एयरटेल पर आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है। टाटा ग्रुप की ऑटो कंपनी टाटा मोटर्स पर नोमुरा ने न्यूट्रल राय दी है। इसका टारगेट 799 रुपये तय किया है। दूसरी तरफ REITS पर एचएसबीसी ने बुलिश नजरिया अपनाते हुए बाय रेटिंग दी है। जानते हैं ब्रोकरेज ने इन सभी स्टॉक्स का टारगेट प्राइस क्या निर्धारित किया है।