Get App

Stocks on Broker's Radar: भारती एयरटेल, वोडा आइडिया, टाटा मोटर्स और Embassy REIT के स्टॉक्स हैं आज के लिए ब्रोकरेजेज की पसंद

Bharti Airtel पर मैक्वायरी ने आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है। इसका टारगेट 2050 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि इंडस्ट्री में पहले से ही टैरिफ बढ़ोतरी की जा चुकी है। FCF उच्च स्तर पर, RoIC आउटलुक में सुधार जारी है। बेस केस में FY27 ARPU 11% बढ़कर 290 रुपये संभव है। FY26 के लिए EPS अनुमान -1.7% घटाया है। FY27/28 EPS अनुमान +0.9/+2.7% बढ़ाया है

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Jun 04, 2025 पर 10:00 AM
Stocks on Broker's Radar: भारती एयरटेल, वोडा आइडिया, टाटा मोटर्स और Embassy REIT के स्टॉक्स हैं आज के लिए ब्रोकरेजेज की पसंद
Tata Motors पर नोमुरा ने न्यूट्रल कॉल बना रखी है। ब्रोकरेज ने इसका टारगेट 799 रुपये तय किया है

Stocks on Broker's Radar: आज ब्रोकरेज के रडार पर चार स्टॉक्स नजर आ रहे हैं। इसमें भारती एयरटेल, वोडा आडिया, टाटा मोटर्स और Embassy REIT के स्टॉक्स शामिल हैं। वहीं टेलीकॉम पर राय देते हुए जेफरीज ने कहा कि Q4 में कुल रेवेन्यू ग्रोथ बेहतर रही। ये सालाना 15% पर रही। सब्सक्राइबर्स बढ़ने से रेवेन्यू में तेजी से बढ़ोतरी हुई है। उन्होंने कहा भारती एयरटेल लगातार पसंदीदा पिक में बरकरार है। मैक्वयारी ने भारती एयरटेल पर आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है। टाटा ग्रुप की ऑटो कंपनी टाटा मोटर्स पर नोमुरा ने न्यूट्रल राय दी है। इसका टारगेट 799 रुपये तय किया है। दूसरी तरफ REITS पर एचएसबीसी ने बुलिश नजरिया अपनाते हुए बाय रेटिंग दी है। जानते हैं ब्रोकरेज ने इन सभी स्टॉक्स का टारगेट प्राइस क्या निर्धारित किया है।

JEFFERIES ON TELECOM

जेफरीज ने टेलीकॉम पर राय देते हुए कहा कि Q4 में कुल रेवेन्यू ग्रोथ बेहतर रही। ये सालाना 15% पर रही। सब्सक्राइबर्स बढ़ने से रेवेन्यू में तेजी से बढ़ोतरी हुई है। उन्होंने कहा भारती एयरटेल लगातार पसंदीदा पिक में बरकरार है। वोडा-आइडिया के सब्सक्राइबर लगातार घट रहे हैं। Vi के सब्सक्राइबर घटने से भारती/JIO को फायदा हो सकता है।

MACQUARIE ON BHARTI AIRTEL

मैक्वायरी ने भारती एयरटेल पर आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है। इसका टारगेट 2050 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि इंडस्ट्री में पहले से ही टैरिफ बढ़ोतरी की जा चुकी है। FCF उच्च स्तर पर, RoIC आउटलुक में सुधार जारी है। बेस केस में FY27 ARPU 11% बढ़कर 290 रुपये संभव है। FY26 के लिए EPS अनुमान -1.7% घटाया है। FY27/28 EPS अनुमान +0.9/+2.7% बढ़ाया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें