Stocks on Broker's Radar : आज दिग्गज ब्रोकरेज फर्मों ने एचपीसीएल, गोदरेज प्रॉपर्टीज, एशियन पेंट्स और बर्जर पेंट्स के स्टॉक्स पर दांव लगाया है। सिटी ने एचपीसीएल पर कहा कि क्रूड कीमतें घटने से मार्केटिंग मार्जिन बढ़ेगा। रिटेल फ्यूल प्राइस स्थिर, फ्यूल प्राइस में जल्द कटौती की संभावना कम है। LPG घाटे के लिए OMCs कंपनियों को मुआवजा मिल सकता है। वहीं नोमुरा ने गोदरेज प्रॉपर्टीज पर कहा कि इसमें अनुमान से कम प्री-सेल्स का मोमेंटम संभव है। शेयर का वैल्युएशन महंगा नजर आ रहा है। जानते हैं पेंट कंपनियों पर ब्रोकरेजेज की क्या राय है-