Get App

Stocks on Broker's Radar: एचपीसीएल, गोदरेज प्रॉपर्टीज, एशियन पेंट्स और बर्जर पेंट्स के स्टॉक्स हैं आज के लिए ब्रोकरेजेज की पसंद

Broker's Radar : HPCL पर सिटी ने कहा कि ये शेयर 3 महीने में 21% तक चला है। इसमें छोटी अवधि में और तेजी मुमकिन है। Q1 में मजबूत EBITDA, EPS 22 रुपये/शेयर संभव है। पूरे साल का EPS अनुमान का 40% है। क्रूड कीमतें घटने से मार्केटिंग मार्जिन बढ़ेगा। ब्रोकरेज ने इस पर खरीदारी की राय दी है। इसका टारगेट 510 रुपये तय किया है

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Jul 09, 2025 पर 9:27 AM
Stocks on Broker's Radar: एचपीसीएल, गोदरेज प्रॉपर्टीज, एशियन पेंट्स और बर्जर पेंट्स के स्टॉक्स हैं आज के लिए ब्रोकरेजेज की पसंद
Broker's Radar : Asian Paints पर एचएसबीसी ने खरीदारी की रेटिंग दी है। इसका टारगेट 2900 रुपये तय किया है

Stocks on Broker's Radar : आज दिग्गज ब्रोकरेज फर्मों ने एचपीसीएल, गोदरेज प्रॉपर्टीज, एशियन पेंट्स और बर्जर पेंट्स के स्टॉक्स पर दांव लगाया है। सिटी ने एचपीसीएल पर कहा कि क्रूड कीमतें घटने से मार्केटिंग मार्जिन बढ़ेगा। रिटेल फ्यूल प्राइस स्थिर, फ्यूल प्राइस में जल्द कटौती की संभावना कम है। LPG घाटे के लिए OMCs कंपनियों को मुआवजा मिल सकता है। वहीं नोमुरा ने गोदरेज प्रॉपर्टीज पर कहा कि इसमें अनुमान से कम प्री-सेल्स का मोमेंटम संभव है। शेयर का वैल्युएशन महंगा नजर आ रहा है। जानते हैं पेंट कंपनियों पर ब्रोकरेजेज की क्या राय है-

CITI ON HPCL

सिटी ने एचपीसीएल पर राय देते हुए कहा कि ये शेयर 3 महीने में 21% तक चला है। इसमें छोटी अवधि में और तेजी मुमकिन है। Q1 में मजबूत EBITDA, EPS 22 रुपये/शेयर संभव है। पूरे साल का EPS अनुमान का 40% है। क्रूड कीमतें घटने से मार्केटिंग मार्जिन बढ़ेगा। रिटेल फ्यूल प्राइस स्थिर, फ्यूल प्राइस में जल्द कटौती की संभावना कम है। LPG घाटे के लिए OMCs कंपनियों को मुआवजा मिल सकता है। शेयर को 90 दिनों के पॉजिटिव कैटलिस्ट वॉच लिस्ट में शामिल किया गया है। ब्रोकरेज ने इस पर खरीदारी की राय दी है। इसका टारगेट 510 रुपये तय किया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें