Stocks on Broker's Radar: आज कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन मंगलवार को ब्रोकरेज के रडार पर चार स्टॉक्स नजर आ रहे हैं। इसमें स्विगी, इटरनल, अदाणी पोर्ट्स और फिनोलेक्स केबल्स के स्टॉक्स शामिल हैं। इटरनल के शेयर ने अपनी सभी बुरी खबरें पचा ली हैं। ये कंपनी MSCI, FTSE की बिकवाली भी आसानी से झेल गई। इस मॉर्गन स्टैनली ने ओवरवेट रेटिंग दी है। वहीं स्विगी पर फूड डिलीवरी एक्जीक्यूशन में सुधार के चलते मॉर्गन स्टैनली ने इस पर ओवरवेट राय दी है। दूसरी तरफ अदाणी पोर्ट्स पर जेफरीज ने बुलिश नजरिया अपनाते हुए बाय रेटिंग दी है। वहीं फिनोलेक्स केबल्स ब्रोकरेज ने बाय रेटिंग के साथ कवरेज शुरु किया है। जानते हैं ब्रोकरेज ने इन सभी स्टॉक्स का टारगेट प्राइस क्या निर्धारित किया है।