Credit Cards

Stocks to Buy: टाटा मोटर्स सहित इन 7 शेयरों में मिल सकता है 36% तक रिटर्न, शेयरखान ने दी खरीदने की सलाह

Stocks to Buy: घरेलू ब्रोकरेज फर्म शेयरखान (Sharekhan) ने इन 7 शेयरों पर दांव लगाने की सलाह दी है। इनमें टाटा मोटर्स, इमामी, इंडिगो पेंट्स, SBI, अशोक लीलैंड, ल्यूपिन और वीए टेक बाबैग जैसे स्टॉक्स शामिल हैं। ब्रोकरेज ने इन कंपनियों के हालिया सितंबर तिमाही के नतीजों का आकलन करने के बाद इन्हें 'Buy' रेटिंग दी है। आइए इनके बारे में विस्तार से जानते हैं-

अपडेटेड Nov 11, 2024 पर 10:59 PM
Story continues below Advertisement
Stocks to Buy: शेयरखान ने SBI के शेयर को 975 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ खरीदने की सलाह दी है

Stocks to Buy: घरेलू ब्रोकरेज फर्म शेयरखान (Sharekhan) ने इन 7 शेयरों पर दांव लगाने की सलाह दी है। इनमें टाटा मोटर्स, इमामी, इंडिगो पेंट्स, SBI, अशोक लीलैंड, ल्यूपिन और वीए टेक बाबैग जैसे स्टॉक्स शामिल हैं। ब्रोकरेज ने इन कंपनियों के हालिया सितंबर तिमाही के नतीजों का आकलन करने के बाद इन्हें 'Buy' रेटिंग दी है। आइए इनके बारे में विस्तार से जानते हैं-

1. टाटा मोटर्स (Tata Motors)

ब्रोकरेज फर्म शेयरखान ने इस शेयर को खरीदने की सलाह दी है और इसके लिए 1099 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस दिया है। यह इसके शेयरों में 11 नवंबर के बंद भाव से करीब 36.5 फीसदी की और तेजी की संभावना जताता है। ब्रोकरेज ने कहा कि सितंबर तिमाही में सुस्ती के बावजूद JLR ने पूरे साल के लिए अपने लक्ष्य को बरकरार रखा है। कंपनी के कमर्शियल व्हीकल बिजनेस का EBITDA भी दोहरे अंक में बना हुआ है।

2. इमामी (Emami)


ब्रोकरेज फर्म शेयरखान ने इस शेयर को खरीदने की सलाह दी है और इसके लिए 875 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस दिया है। यह इसके शेयरों में 11 नवंबर के बंद भाव से करीब 29.62 फीसदी की और तेजी की संभावना जताता है। ब्रोकरेज ने कहा कि सितंबर तिमाही के दौरान कंपनी का ऑपरेटिंग प्रदर्शन उम्मीद से कम रहा, लेकिन दूसरी छमाही मजबूत रहने का अनुमान है।

3. इंडिगो पेंट्स (Indigo Paints)

ब्रोकरेज फर्म शेयरखान ने इस शेयर को खरीदने की सलाह दी है और इसके लिए 1819 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस दिया है। यह इसके शेयरों में 11 नवंबर के बंद भाव से करीब 22.26 फीसदी की और तेजी की संभावना जताता है। ब्रोकरेज ने कहा कि सितंबर तिमाही के नतीजे उसके अनुमान के मुताबिक रहे। कंपनी को तीसरी तिमाही में प्रदर्शन औरर बेहतर रहने की उम्मीद है।

4. अशोक लीलैंड (Ashok Leyland)

ब्रोकरेज फर्म शेयरखान ने इस शेयर को खरीदने की सलाह दी है और इसके लिए 268 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस दिया है। यह इसके शेयरों में 11 नवंबर के बंद भाव से करीब 19.9 फीसदी की और तेजी की संभावना जताता है। ब्रोकरेज ने कहा कि कंपनी के सितंबर तिमाही के नतीजे उसकी उम्मीद से अच्छे रहे। यह लगातार 10वीं तिमाही है, जब कंपनी का EBITDA 10 प्रतिशत से अधिक रहा है।

5. वीए टेक वाबाग (Va Tech Wabag)

ब्रोकरेज फर्म शेयरखान ने इस शेयर को खरीदने की सलाह दी है और इसके लिए 2,100 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस दिया है। यह इसके शेयरों में 11 नवंबर के बंद भाव से करीब 17.3 फीसदी की और तेजी की संभावना जताता है।

6. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India)

ब्रोकरेज फर्म शेयरखान ने इस शेयर को खरीदने की सलाह दी है और इसके लिए 975 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस दिया है। यह इसके शेयरों में 11 नवंबर के बंद भाव से करीब 15.25 फीसदी की और तेजी की संभावना जताता है। ब्रोकरेज ने कहा कि कंपनी का शुद्ध मुनाफा हमारे से काफी अधिक रहा। साथ ही कम स्लिपेज से इसकी एसेट्स क्वालिटी भी बेहतर हुई है।

7. ल्यूपिन (Lupin)

ब्रोकरेज फर्म शेयरखान ने इस शेयर को खरीदने की सलाह दी है और इसके लिए 2400 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस दिया है। यह इसके शेयरों में 11 नवंबर के बंद भाव से करीब 15.21 फीसदी की और तेजी की संभावना जताता है। ब्रोकरेज ने कहा कि सितंबर तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू उसके अनुमानों के मुताबिक रही, लेकिन प्रॉफिट उम्मीद से अधिक रहा।

यह भी पढ़ें- Hindalco Q2 Results: हिंडाल्को के शानदार नतीजे, शुद्ध मुनाफा 78% बढ़कर ₹3,909 करोड़ रहा

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।