Get App

Taking Stock: एफएमसीजी और मेटल शेयर्स चमके, आईटी, गैस और पावर शेयरों में रही बिकवाली, जानिये कल कैसी रहेगी बाजार की चाल

निफ्टी एनर्जी इंडेक्स एक प्रतिशत फिसला जबकि MCG, metal और pharma स्टॉक्स में खरीदारी देखने को मिली

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 13, 2022 पर 5:57 PM
Taking Stock: एफएमसीजी और मेटल शेयर्स चमके, आईटी, गैस और पावर शेयरों में रही बिकवाली, जानिये कल कैसी रहेगी बाजार की चाल
शॉर्ट टर्म में निफ्टी 15,500 की लुढ़क सकता है जबकि 16,000-16,050 के स्तर तक उछलने पर इसमें फिर से बिकवाली आ सकती है

आईटी, गैस और पावर शेयरों में बिकवाली के चलते भारतीय शेयर बाजार आज लगातार तीसरे दिन भी गिरावट पर बंद हुए। बाजार में आज घोषित होने वाले अमेरिकी इन्फ्लेशने डेटा का भय भी नजर आया है। सेंसेक्स करीब 372.46 अंक या 0.69 प्रतिशत की गिरावट के साथ 53,514.15 पर बंद हुआ। निफ्टी 91.60 अंक या 0.57 प्रतिशत की गिरावट के साथ 15,966.70 पर बंद हुआ।

Kotak Securities के श्रीकांत चौहान ने कहा कि हाल के सत्रों में दिखी बिकवाली के बावजूद निवेशक संभल कर ट्रेडिंग करते हुए दिखे। पश्चिमी देशों में मंदी की आशंका से डिमांड में कमी के चलते निवेशक लॉन्ग ट्रेड्स से बचते नजर आये।

चौहान ने आगे कहा कि यदि निफ्टी 16000 के स्तर को पार करता है तो इसमें नई पुलबैक रैली देखने को मिल सकती है। यदि निफ्टी इसके ऊपर जाता है तो इंडेक्स 16100 से 6150 के स्तर तक भी चढ़ सकता है।

आज इंडसइंड बैंक, एचडीएफसी, भारती एयरटेल, एचडीएफसी बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज निफ्टी के टॉप लूजर्स रहे। जबकि डिविस लैब्स, जेएसडब्ल्यू स्टील, एचयूएल, सिप्ला और एशियन पेंट्स निफ्टी के टॉप गेनर्स रहे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें