TATA Steel Share Price: टाटा स्टील के अनुमान से अच्छे नतीजे आये हैं। कंपनी का मुनाफा 126 करोड़ एक मुश्त घाटे की वजह से 43% लुढ़क गया। हालांकि कंपनी को 550 करोड़ के लॉस अनुमान के मुकाबले 295 करोड़ का फायदा हुआ है। कंपनी की आय भी अनुमान से कम गिरी। तीसरी तिमाही में कंपनी की मार्जिन भी 8.9% के अनुमान के मुकाबले 11% पर रही। कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 3 पर्सेंट की गिरावट के साथ 53,648.3 करोड़ रुपये रहा। जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह 55,312 करोड़ रुपये रहा था। कंपनी की आय में 3 परसेंट की गिरावट दिखी लेकिन मार्जिन फ्लैट रही। भारतीय कारोबार में रिकॉर्ड सेल्स दर्ज की गई है। लेकिन यूरोपीय कारोबार में सुस्ती के बावजूद सुधार के संकेत नजर आये।
