Get App

Titan Share Price: स्टॉक 5% से ज्यादा टूटकर बना 'एक्सीडेंट ऑफ द डे', Emkay ग्लोबल ने बरकरार रखी Reduce रेटिंग

Titan Share Price: टाइटन के शेयर पर घरेलू ब्रोकिंग फर्म एमके ग्लोबल ने कहा कि टाइटन ने Q1 में वृद्धि में नरमी देखी। जिसमें आभूषण व्यवसाय में 17 प्रतिशत की वृद्धि हुई। FY26 के लिए 17 से 19 प्रतिशत आभूषण वृद्धि की स्ट्रीट की उम्मीद में जोखिम नजर आ रहा है। एमके ग्लोबल ने 3,350 रुपये प्रति शेयर के मूल्य लक्ष्य के साथ अपनी 'रिड्यूस' कॉल को दोहराया है

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Jul 08, 2025 पर 10:49 AM
Titan Share Price: स्टॉक 5% से ज्यादा टूटकर बना 'एक्सीडेंट ऑफ द डे',  Emkay ग्लोबल ने बरकरार रखी Reduce रेटिंग
Titan Share Price: आज टाइटन का स्टॉक सुबह 10.29 बजे के करीब 5.14 फीसदी या 188.00 रुपये गिर कर 3478.00 के स्तर पर कारोबार करता नजर आया

Titan Share Price: टाटा ग्रुप की दिग्गज कंपनी टाइटन कंपनी के शेयरों में मंगलवार, 8 जुलाई को पांच प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। जबकि 30 जून, 2025 को समाप्त तिमाही में कंपनी ने उपभोक्ता कारोबार में 20 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की थी। इस तिमाही के दौरान टाइटन ने 10 स्टोर जोड़े। जिससे कुल खुदरा नेटवर्क 3,322 स्टोर पर पहुंच गया। घरेलू कारोबार में सालाना आधार पर 19 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जिसमें वॉचेज में 23 प्रतिशत और कैरेटलेन में 38 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज हुई। आईवेयर सेगमेंट में 12% ग्रोथ रही। तनिष्क, मिया और जोया सहित आभूषण खंड में 18 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई, जिसमें अकेले टीएमजेड ब्रांड में 17 प्रतिशत की वृद्धि हुई।

कुल मिलाकर, घरेलू स्टोर की संख्या 3,291 रही। अंतरराष्ट्रीय कारोबार में सालाना आधार पर 49 प्रतिशत की मजबूत वृद्धि हुई, जिसमें एक स्टोर जोड़ा गया, जिससे कुल अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्टोर संख्या 31 पहुंच गई।

मई और जून के बीच सोने की कीमतों में उतार-चढ़ाव के कारण उपभोक्ता सेंटीमेंट्स में नरमी आई। फर्म ने कहा कि सोने की ऊंची कीमतों के चलते खरीदारों ने हल्के वजन और कम कैरेटेज वाले सोने को प्राथमिकता दी।

आज कंपनी का स्टॉक सुबह 10.29 बजे के करीब 5.14 फीसदी या 188.00 रुपये गिर कर 3478.00 के स्तर पर कारोबार करता नजर आया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें