Titan Share Price: टाटा ग्रुप की दिग्गज कंपनी टाइटन कंपनी के शेयरों में मंगलवार, 8 जुलाई को पांच प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। जबकि 30 जून, 2025 को समाप्त तिमाही में कंपनी ने उपभोक्ता कारोबार में 20 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की थी। इस तिमाही के दौरान टाइटन ने 10 स्टोर जोड़े। जिससे कुल खुदरा नेटवर्क 3,322 स्टोर पर पहुंच गया। घरेलू कारोबार में सालाना आधार पर 19 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जिसमें वॉचेज में 23 प्रतिशत और कैरेटलेन में 38 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज हुई। आईवेयर सेगमेंट में 12% ग्रोथ रही। तनिष्क, मिया और जोया सहित आभूषण खंड में 18 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई, जिसमें अकेले टीएमजेड ब्रांड में 17 प्रतिशत की वृद्धि हुई।