वेदांता (VEDANTA) की Q3 में तेल-गैस सेगमेंट से आय अनुमान से अच्छी रही। कंपनी द्वारा दिये गये 330 करोड़ रुपये के विंडफॉल टैक्स के बावजूद आय अच्छी रही है। वहीं Q3 में 12.5/शेयर चौथे अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है। कुल कर्ज 32,144 करोड़ रुपये से बढ़कर 38,076 करोड़ रुपये हुआ। हालांकि 1036 करोड़ रुपये के आर्बिट्रेशन से मुनाफे को सपोर्ट मिला है। वहीं तीसरी तिमाही में BAJAJ FINANCE के नतीजे अनुमान के मुताबिक रहे। कंपनी का मुनाफा 40 प्रतिशत बढ़ा। जबकि ब्याज आय 24 प्रतिशत बढ़ी। ये दोनों स्टॉक्स आज ब्रोकरेज के रडार पर हैं। इस पर उन्होंने अपनी रेटिंग्स जाहिर की है। इसके साथ ही एडीएफसी एएमसी पर भी ब्रोकरेज ने इक्वल वेट रेटिंग दी है।