Get App

Today's Top Brokerage Calls: बजाज फाइनेंस, एचडीएफसी एएमसी, वेदांता हैं ब्रोकर्स के रडार पर

VEDANTA पर सिटी ने न्यूट्रल रेटिंग दी है। ब्रोकरेज ने शेयर का लक्ष्य 335 रुपये प्रति शेयर निर्धारित किया है। उनके मुताबिक FY23 के लिए कंपनी का डिविडेंड आउटफ्लो अब तक 3.7 अरब डॉलर तक होगा। वहीं हिंद जिंक से प्राप्त डिविडेंड 1.68 अरब डॉलर है। ब्रोकरेज का कहना है कि हिंद जिंक का सौदा महंगे वैल्यूएशन पर हुआ है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 30, 2023 पर 10:11 AM
Today's Top Brokerage Calls: बजाज फाइनेंस, एचडीएफसी एएमसी, वेदांता हैं ब्रोकर्स के रडार पर
BAJAJ FINANCE पर मॉर्गन स्टैनली ने Overweight रेटिंग दी है। ब्रोकरेज ने इसके शेयर का लक्ष्य 8,000 रुपये/शेयर तय किया है

वेदांता (VEDANTA) की Q3 में तेल-गैस सेगमेंट से आय अनुमान से अच्छी रही। कंपनी द्वारा दिये गये 330 करोड़ रुपये के विंडफॉल टैक्स के बावजूद आय अच्छी रही है। वहीं Q3 में 12.5/शेयर चौथे अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है। कुल कर्ज 32,144 करोड़ रुपये से बढ़कर 38,076 करोड़ रुपये हुआ। हालांकि 1036 करोड़ रुपये के आर्बिट्रेशन से मुनाफे को सपोर्ट मिला है। वहीं तीसरी तिमाही में BAJAJ FINANCE के नतीजे अनुमान के मुताबिक रहे। कंपनी का मुनाफा 40 प्रतिशत बढ़ा। जबकि ब्याज आय 24 प्रतिशत बढ़ी। ये दोनों स्टॉक्स आज ब्रोकरेज के रडार पर हैं। इस पर उन्होंने अपनी रेटिंग्स जाहिर की है। इसके साथ ही एडीएफसी एएमसी पर भी ब्रोकरेज ने इक्वल वेट रेटिंग दी है।

मॉर्गन स्टैनली ने बजाज फाइनेंस पर Overweight रेटिंग दी है। उन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 8,000 रुपये/शेयर तय किया है। उनका कहना है कि Consensus Earnings Revisions सकारात्म बने हुए हैं। RoE प्रोफाइल रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गये हैं।

MORGAN STANLEY ON HDFC AMC

मॉर्गन स्टैनली ने एचडीएफसी एएमसी पर इक्वल वेट रेटिंग दी है। उन्होंने शेयर का लक्ष्य 2100 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि फायदे का कुछ हिस्सा निवेशकों को देने के लिए SEBI कह सकता है। GST और ब्रोकरेज फीस की वजह से कमाई पर असर संभव है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें