Get App

Today's Top Brokerages Stocks: बजाज फाइनेंस, हीरो मोटोकॉर्प, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक और नवीन फ्लोरीन हैं ब्रोकर्स के रडार पर

BAJAJ FINANCE पर मॉर्गन स्टैनली ने ओवरवेट रेटिंग दी है। ब्रोकरेज ने इसके शेयर का लक्ष्य 9250 रुपये प्रति शेयर निर्धारित किया है। सालाना आधार पर कंपनी की AUM ग्रोथ 32% रही है। ब्रोकरेज के मुताबिक वॉल्यूम ग्रोथ से लोन ग्रोथ की चिंताएं दूर होंगी। कस्टमर बढ़ने से लोन ग्रोथ की चिंताएं दूर होंगी। शेयर की NBFC में रैली के मद्देनजर री-रेटिंग संभव है

Curated By: Sunil Guptaअपडेटेड Jul 04, 2023 पर 9:52 AM
Today's Top Brokerages Stocks: बजाज फाइनेंस, हीरो मोटोकॉर्प, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक और नवीन फ्लोरीन हैं ब्रोकर्स के रडार पर
HERO MOTOCORP पर नोमुरा ने न्यूट्रल रेटिंग दी है। ब्रोकरेज ने इसके शेयर का लक्ष्य 2,870 रुपये प्रति शेयर तय किया है

बजाज फाइनेंस ने Q1 अपडेट जारी किया। इसके मुताबिक नए लोन 74 लाख से 34% बढ़कर 99 लाख रहे। AUM 2.04 लाख करोड़ रुपये से 32% बढ़कर 2.70 लाख करोड़ रुपये रहे। Q1 में डिपॉजिट 34,102 करोड़ रुपये से बढ़कर 49,900 करोड़ रुपये रहा। कंसोलिडेटेड नेट लिक्विडिटी सरप्लस करीब 12,700 करोड़ रुपये रहा। ब्रोकरेज ने इस पर ओवरवेट रेटिंग दी है। वहीं हीरो मोटो भी आज ब्रोकरेज के रडार पर है। हीरो मोटो और हार्ले डेविडसन की X440 बाइक लॉन्च हुई। आज से हार्ले डेविडसन X440 की बुकिंग शुरू होगी। हीरो डीलरशिप के जरिए देशभर में बाइक बेची जाएगी। नोमुरा ने इस पर न्यूट्रल रेटिंग दी है। वहीं IDFC FIRST और NAVIN FLUORO पर भी ब्रोकरेज फर्मों ने दांव लगाया है।

MORGAN STANLEY ON BAJAJ FINANCE

मॉर्गन स्टैनली ने बजाज फाइनेंस पर ओवरवेट रेटिंग दी है। उन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 9250 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि सालाना आधार पर AUM ग्रोथ 32% रही है। वॉल्यूम ग्रोथ से लोन की ग्रोथ की चिंताएं दूर होंगी। कस्टमर बढ़ने से लोन की ग्रोथ चिंताएं दूर होंगी। NBFC में रैली के मद्देनजर शेयर की री-रेटिंग संभव है।

NOMURA ON HERO MOTOCORP

नोमुरा ने हीरो मोटोकॉर्प पर न्यूट्रल रेटिंग दी है। उन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 2,870 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि आकर्षक कीमतों पर हार्ले X440 की लॉन्चिंग हुई है। बाइक की कीमतें 2.29 लाख रुपये से 2.69 लाख रुपये के बीच है। देश में हार्ले की सबसे अफोर्डेबल बाइक है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें