बजाज फाइनेंस ने Q1 अपडेट जारी किया। इसके मुताबिक नए लोन 74 लाख से 34% बढ़कर 99 लाख रहे। AUM 2.04 लाख करोड़ रुपये से 32% बढ़कर 2.70 लाख करोड़ रुपये रहे। Q1 में डिपॉजिट 34,102 करोड़ रुपये से बढ़कर 49,900 करोड़ रुपये रहा। कंसोलिडेटेड नेट लिक्विडिटी सरप्लस करीब 12,700 करोड़ रुपये रहा। ब्रोकरेज ने इस पर ओवरवेट रेटिंग दी है। वहीं हीरो मोटो भी आज ब्रोकरेज के रडार पर है। हीरो मोटो और हार्ले डेविडसन की X440 बाइक लॉन्च हुई। आज से हार्ले डेविडसन X440 की बुकिंग शुरू होगी। हीरो डीलरशिप के जरिए देशभर में बाइक बेची जाएगी। नोमुरा ने इस पर न्यूट्रल रेटिंग दी है। वहीं IDFC FIRST और NAVIN FLUORO पर भी ब्रोकरेज फर्मों ने दांव लगाया है।