Get App

Global Market: गिफ्ट निफ्टी में बढ़त, एशियाई बाजार ऊपर, बाजार को उम्मीद US में घटेंगी दरें

गिफ्ट NIFTY 34.50 अंक की बढ़त दिखा रहा है। वहीं, निक्केई करीब 1.30 फीसदी की बढ़त के साथ 29,841.26 के आसपास दिख रहा है। वहीं, स्ट्रेट टाइम्स में 0.12 फीसदी की कमजोरी दिखा रहा है। ताइवान का बाजार 0.41 फीसदी चढ़कर 24,594.98 के स्तर पर कारोबार कर रहा है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 08, 2025 पर 8:24 AM
Global Market:  गिफ्ट निफ्टी में बढ़त, एशियाई बाजार ऊपर, बाजार को उम्मीद US में घटेंगी दरें
Global Market: अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप का भारत का नरम रुख रहा। कहा भारत के साथ रिश्तों में कोई फिक्र की बात नहीं है । मैं हमेशा PM मोदी का दोस्त रहूंगा।

Global Market: भारत के लिए ट्रंप का बयान भारतीय बाजारों का मूडसुधार सकता है। गिफ्ट निफ्टी करीब 34 प्वाइंट ऊपर कारोबार कर रहा। ज्यादातर एशियाई बाजार ऊपर नजर आ रहा है। वहीं शुक्रवार को अमेरिकी INDICS में हल्की गिरावट दिखी थी। शुक्रवार को अमेरिकी बाजार गिरावट के साथ बंद हुए। डाओ 200 अंकों से ज्यादा गिरकर बंद हुआ। S&P500, नैस्डेक हल्के लाल निशान में बंद हुए। बाजार को 17 सितंबर को दरें घटने की उम्मीद है। 11% लोगों को 0.50% कटौती की उम्मीद कर रहे है जबकि 65.3% लोगों को दिसंबर में भी दरें घटने की उम्मीद है।

US प्रेसिडेंट ट्रंप का बयान

अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप का भारत का नरम रुख रहा। कहा भारत के साथ रिश्तों में कोई फिक्र की बात नहीं है । मैं हमेशा PM मोदी का दोस्त रहूंगा। PM मोदी ने कहा राष्ट्रपति ट्रंप की भावनाओं का पूरा समर्थन करेगे। दोनों देश ग्लोबल स्ट्रैटेजिक पार्टनर हैं।

PM मोदी का बयान

सब समाचार

+ और भी पढ़ें