Global Market: भारत के लिए ट्रंप का बयान भारतीय बाजारों का मूडसुधार सकता है। गिफ्ट निफ्टी करीब 34 प्वाइंट ऊपर कारोबार कर रहा। ज्यादातर एशियाई बाजार ऊपर नजर आ रहा है। वहीं शुक्रवार को अमेरिकी INDICS में हल्की गिरावट दिखी थी। शुक्रवार को अमेरिकी बाजार गिरावट के साथ बंद हुए। डाओ 200 अंकों से ज्यादा गिरकर बंद हुआ। S&P500, नैस्डेक हल्के लाल निशान में बंद हुए। बाजार को 17 सितंबर को दरें घटने की उम्मीद है। 11% लोगों को 0.50% कटौती की उम्मीद कर रहे है जबकि 65.3% लोगों को दिसंबर में भी दरें घटने की उम्मीद है।