Get App

Stocks To Buy: फिर दौड़ेंगे ये 7 PSU स्टॉक्स, अगले एक साल में दे सकते हैं 44% तक रिटर्न

PSU Stocks To Buy: क्या पब्लिक सेक्टर कंपनियों (PSU) में निवेश का सही समय आ गया है? शेयर बाजार में आई हालिया गिरावट के बाद, ब्रोकरेज फर्म JM Financial के एनालिस्ट राहुल शर्मा का कहना है कि PSU स्टॉक्स ने अपना निचला स्तर छू लिया है और अब इन स्तरों पर निवेशकों के लिए एक शानदार रिस्क-रिवॉर्ड अवसर बन रहा है

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Mar 19, 2025 पर 9:43 AM
Stocks To Buy: फिर दौड़ेंगे ये 7 PSU स्टॉक्स, अगले एक साल में दे सकते हैं 44% तक रिटर्न
PSU Stocks To Buy: ब्रोकरेज फर्म JM फाइनेंशियल ने REC के शेयर को 600 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है

PSU Stocks To Buy: क्या पब्लिक सेक्टर कंपनियों (PSU) में निवेश का सही समय आ गया है? शेयर बाजार में आई हालिया गिरावट के बाद, ब्रोकरेज फर्म JM Financial के एनालिस्ट राहुल शर्मा का कहना है कि PSU स्टॉक्स ने अपना निचला स्तर छू लिया है और अब इन स्तरों पर निवेशकों के लिए एक शानदार रिस्क-रिवॉर्ड अवसर बन रहा है। उन्होंने ऐसे 7 PSU स्टॉक्स की लिस्ट बताई है, जो अगले 12 महीने में निवेशकों को 44 फीसदी तक की कमाई करा सकते हैं।

1. रूरल इलेक्ट्रिफिकेशन कॉरपोरेशन (REC)

फिलहाल यह शेयर 418 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा है। JM फाइनेंशियल ने इसे 600 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है, जो इसमें मौजूदा स्तर से करीब 44 फीसदी तक की तेजी का अनुमान दिखाता है। स्टॉक मंगलवार को 1.88% की बढ़त के साथ ₹420.65 पर बंद हुआ। 2025 में अब तक यह 17% गिर चुका है।

2. पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन (PFC)

इस सरकारी कंपनी के शेयर अभी 397 पर कारोबार कर रहे हैं और इसके लिए टारगेट 525 रुपये का दिया गया है। यह इस शेयर में मौजूदा स्तर से 32 फीसदी तेजी की संभावना है। मंगलवार को शेयर 2.64% चढ़कर ₹400 पर बंद हुआ। इस साल अब तक 11% गिरा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें