Torrent Pharma-JB Chemicals Deal: फार्मा सेक्टर में बड़ी डील होने जा रही है। टॉरेंट फार्मा JB केमिकल्स में कंट्रोलिंग हिस्सा खरीदेगी। टॉरेंट फार्मा KKR से 46.39% हिस्सा खरीदेगी। ये डील 25,689 करोड़ के वैल्युएशन पर हुई। डील 2 चरणों में पूरी हो सकती है। कंपनी KKR से 46.39% हिस्सा 11,917 करोड़ में खरीदेगी। कंपनी 1600 रुपये/शेयर के भाव पर हिस्सेदारी खरीदेगी। इस डील के बाद JB केमिकल्स के 100 शेयर पर टोरेंट के 51 शेयर मिलेंगे। वहीं कंपनी के अतिरिक्त 26% हिस्से के लिए ओपन ऑफर आएगा। ओपन ऑफर 1639/शेयर के भाव पर आएगा। KKR के कर्मचारियों से अतिरिक्त 2.8% हिस्सा खरीदेगी। डील के बाद JB केमिकल्स का टोरेंट फार्मा में मर्जर होगा। डील से टोरेंट फार्मा का CDMO पोर्टफोलियो मजबूत होगा।