Get App

Torrent Pharma-JB Chemicals Deal: जेबी केमिकल्स का टॉरेंट फार्मा में होगा मर्जर, निवेशकों के लिए ऐसी है ब्रोकरेज की राय

Torrent Pharma Share Price: नोमुरा ने टॉरेंट फर्मा पर कहा कि कंपनी ने JB केमिकल्स के अधिग्रहण का ऐलान किया है। इसके पहले भी कंपनी सफल अधिग्रहण कर चुकी है। पहले के मुकाबले डील साइज काफी बड़ी है। कंपनी को छोटी अवधि में कॉस्ट सिनर्जी का फायदा मिल सकता है। इस डील से लंबी अवधि में रेवेन्यू को बूस्ट मिल सकता है

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Jun 30, 2025 पर 9:42 AM
Torrent Pharma-JB Chemicals Deal: जेबी केमिकल्स का टॉरेंट फार्मा में होगा मर्जर, निवेशकों के लिए ऐसी है ब्रोकरेज की राय
Torrent Pharma Share Price: नोमुरा ने इस स्टॉक पर न्यूट्रल रेटिंग दी है। इसके साथ ही इसका टारगेट 3580 रुपये तय किया है

Torrent Pharma-JB Chemicals Deal: फार्मा सेक्टर में बड़ी डील होने जा रही है। टॉरेंट फार्मा JB केमिकल्स में कंट्रोलिंग हिस्सा खरीदेगी। टॉरेंट फार्मा KKR से 46.39% हिस्सा खरीदेगी। ये डील 25,689 करोड़ के वैल्युएशन पर हुई। डील 2 चरणों में पूरी हो सकती है। कंपनी KKR से 46.39% हिस्सा 11,917 करोड़ में खरीदेगी। कंपनी 1600 रुपये/शेयर के भाव पर हिस्सेदारी खरीदेगी। इस डील के बाद JB केमिकल्स के 100 शेयर पर टोरेंट के 51 शेयर मिलेंगे। वहीं कंपनी के अतिरिक्त 26% हिस्से के लिए ओपन ऑफर आएगा। ओपन ऑफर 1639/शेयर के भाव पर आएगा। KKR के कर्मचारियों से अतिरिक्त 2.8% हिस्सा खरीदेगी। डील के बाद JB केमिकल्स का टोरेंट फार्मा में मर्जर होगा। डील से टोरेंट फार्मा का CDMO पोर्टफोलियो मजबूत होगा।

आज मार्केट खुलने के बाद सुबह 9.24 बजे कंपनी का स्टॉक 0.75 परसेंट या 23.60 रुपये चढ़ कर 3366.30 रुपये के स्तर पर कारोबार करता नजर आया।

दूसरी तरफ इस डील से आज जेबी केमिकल्स के शेयर में 6 परसेंट स ज्यादा गिरावट दिखाई दी। सुबह 9.18 बजे ये शेयर 6.07 प्रतिशत या 1.9.40 रुपये गिर कर 1692 रुपये के लेवल पर कारोबार करता दिखाई दिया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें