Get App

Zomato ने चखा प्रॉफिट का स्वाद, क्या अब निवेशकों को पैसा लगाना चाहिए!

ZOMATO पर जेफरीज ने खरीदारी की रेटिंग दी है। ब्रोकरेज ने इसके शेयर का लक्ष्य 100 रुपये से बढ़ाकर 130 रुपये प्रति शेयर तय किया है। ब्रोकरेज के मुताबिक Q1 के नतीजों ने कंपनी की 'सम्मानजनक' मुनाफा कमाने की क्षमता को उजागर किया है। ये नतीजे मैनेजमेंट और इसकी एक्जीक्यूशन क्षमता को और अधिक भरोसेमंद बनाते हैं

Curated By: Sunil Guptaअपडेटेड Aug 05, 2023 पर 3:32 PM
Zomato ने चखा प्रॉफिट का स्वाद, क्या अब निवेशकों को पैसा लगाना चाहिए!
ZOMATO के शेयर पर जेपी मॉर्गन ने ओवरवेट रेटिंग दी है। ब्रोकरेज ने इसके शेयर का लक्ष्य 100 रुपये प्रति शेयर तय किया है

Zomato share price: जोमैटो (Zomato) ने वित्त वर्ष 24 की पहली तिमाही यानी कि अप्रैल-जून तिमाही में 2 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा दर्ज किया। कंपनी का रेवेन्यू भी पहली तिमाही में सालाना आधार पर करीब 70.9 प्रतिशत बढ़कर 2,416 करोड़ रुपये रहा। Zomato ने एक साल पहले की समान तिमाही में 186 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था। जबकि एक साल पहले की पहली तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 1,414 करोड़ रुपये रहा था। पहली तिमाही में मुनाफा दर्ज करके सबको हैरान करने के साथ ZOMATO का स्टॉक ब्रोकरेज हाउस को पसंद आ रहा है। जेफरीज, एचएसबीसी और यूबीएस ने इस पर बुलिश नजरिया अपनाया है। जबकि अन्य ब्रोकरेजेज ने मिली-जुली राय दी है।

BROKERAGES ON ZOMATO

JEFFERIES ON ZOMATO

सब समाचार

+ और भी पढ़ें