Get App

Zydus Life का मुनाफा 53% बढ़ने के बाद स्टॉक 5% से ज्यादा उछला, ब्रोकरेज फर्मों से जानें कमाई की रणनीति

Zydus Life पर मैक्वायरी ने अंडरपरफॉर्म रेटिंग दी है। उन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 490 रुपये प्रति शेयर तय किया है। ब्रोकरेज का कहना है कि अमेरिकी रेवन्यू में तिमाही आधार पर Revlimid बिक्री कम होने के कारण गिरावट नजर आई। Revlimid बिक्री में चौथी तिमाही में उछाल आने की उम्मीद है

Curated By: Sunil Guptaअपडेटेड Nov 08, 2023 पर 10:57 AM
Zydus Life का मुनाफा 53% बढ़ने के बाद स्टॉक 5% से ज्यादा उछला, ब्रोकरेज फर्मों से जानें कमाई की रणनीति
Zydus Life पर नोमुरा ने खरीदारी की रेटिंग दी है। ब्रोकरेज ने इसके शेयर का लक्ष्य 747 रुपये प्रति शेयर तय किया है

Zydus Life share price: फार्मा सेक्टर की दिग्गज कंपनी जायडस लाइफसाइंसेज (Zydus Lifesciences) के दूसरी तिमाही के नतीजे अच्छे रहे। कंपनी का मुनापा 53 प्रतिशत बढ़ा। दूसरी तिमाही में कंपनी की आय में 9 प्रतिशत का इजाफा देखने को मिला। फार्मास्युटिकल कंपनी ने मंगलवार, 7 नवंबर को सितंबर 2023 (Q2FY24) को समाप्त दूसरी तिमाही के लिए कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफे में 53% की सालाना वृद्धि के साथ ₹800.7 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया। जायडस लाइफसाइंसेज ने एक साल पहले इसी तिमाही में ₹522.5 करोड़ का मुनाफा दर्ज किया था। कंपनी की ऑपरेशंस से कुल आय जुलाई से सितंबर की अवधि में 9% बढ़कर ₹4,368.8 करोड़ रही। पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में कंपनी की आय 4,005.5 करोड़ रुपये रही थी। नतीजों के बाद आज इस स्टॉक पर नोमुरा न खरीदारी की राय दी है। वहीं दूसरी तरफ सीएलएसए ने आउटपरफॉर्म जबकि मैक्वायरी ने अंडरपरफॉर्म रेटिंग दी है।

कल आये शानदार नतीजो का असर कंपनी के स्टॉक पर आज नजर आया। एनएसई पर ये फार्मा शेयर सुबह 10.42 बजे 5.27 प्रतिशत या 31.50 रुपये बढ़कर 628.80 रुपये पर कारोबार करता हुआ दिखाई दिया।

BROKERAGES ON ZYDUS LIFE

Macquarie On Zydus Life

सब समाचार

+ और भी पढ़ें