Zydus Life share price: फार्मा सेक्टर की दिग्गज कंपनी जायडस लाइफसाइंसेज (Zydus Lifesciences) के दूसरी तिमाही के नतीजे अच्छे रहे। कंपनी का मुनापा 53 प्रतिशत बढ़ा। दूसरी तिमाही में कंपनी की आय में 9 प्रतिशत का इजाफा देखने को मिला। फार्मास्युटिकल कंपनी ने मंगलवार, 7 नवंबर को सितंबर 2023 (Q2FY24) को समाप्त दूसरी तिमाही के लिए कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफे में 53% की सालाना वृद्धि के साथ ₹800.7 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया। जायडस लाइफसाइंसेज ने एक साल पहले इसी तिमाही में ₹522.5 करोड़ का मुनाफा दर्ज किया था। कंपनी की ऑपरेशंस से कुल आय जुलाई से सितंबर की अवधि में 9% बढ़कर ₹4,368.8 करोड़ रही। पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में कंपनी की आय 4,005.5 करोड़ रुपये रही थी। नतीजों के बाद आज इस स्टॉक पर नोमुरा न खरीदारी की राय दी है। वहीं दूसरी तरफ सीएलएसए ने आउटपरफॉर्म जबकि मैक्वायरी ने अंडरपरफॉर्म रेटिंग दी है।