Brokerage call : मैक्वेरी ने सुनील मित्तल की लीडरशिप वाली टेलीकॉम दिग्गज भारती एयरटेल और भारती हेक्साकॉम पर तेजी के नजरिए के साथ भारत के टेलीकॉम सेक्टर पर अपना कवरेज शुरू किया है। मैक्वेरी ने कहा है कि विकास और रिटर्न के नजरिए से देखें तो भारती हेक्साकॉम भी हमें एयरटेल के इंडिया मोबाइल कारोबार का अनुसरण करता नजर आ सकता है। भारती हेक्साकॉम को मैक्वेरी ने 1,480 रुपये प्रति शेयर के लक्ष्य मूल्य के साथ 'आउटपरफॉर्म' रेटिंग दी है। ब्रोकरेज का कहना है कि इस स्टॉक में वर्तमान स्तरों से 31 फीसदी की तेजी देखने को मिल सकती है।
