Stock Tips: केंद्र में एक बार फिर मोदी सरकार बनने जा रही है। इस बार एग्जिट पोल के विपरीत बीजेपी की गठबंधन वाली एनडीए को उम्मीद के मुताबिक प्रचंड बहुमत नहीं मिला। इसके चलते नतीजे के दिन मार्केट ढह गए थे लेकिन फिर जब तीसरी बार मोदी सरकार बनने की तस्वीर साफ हुई तो अगले दिन मार्केट में अच्छी रिकवरी हुई। अब इसे लेकर वैश्विक ब्रोकरेज फर्म सीएलएसए ने कुछ स्टॉक्स सुझाए हैं, जिनमें पैसे लगाकर मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल में शानदार मुनाफा कूटा जा सकता है। ब्रोकरेज ने अपने पोर्टफोलियो में कुछ बदलाव भी किए हैं।