Get App

Stock Tips: मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल में इन तीन शेयरों पर लगाया दांव, आपके पोर्टफोलियो में है कोई?

Stock Tips: इस बार एग्जिट पोल के विपरीत बीजेपी की गठबंधन वाली एनडीए को उम्मीद के मुताबिक प्रचंड बहुमत नहीं मिला। इसके चलते नतीजे के दिन मार्केट ढह गए थे लेकिन फिर जब तीसरी बार मोदी सरकार बनने की तस्वीर साफ हुई तो अगले दिन मार्केट में अच्छी रिकवरी हुई। अब इसे लेकर वैश्विक ब्रोकरेज फर्म सीएलएसए ने कुछ स्टॉक्स सुझाए हैं, जिनमें पैसे लगाकर मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल में शानदार मुनाफा कूटा जा सकता है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Jun 06, 2024 पर 11:41 AM
Stock Tips: मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल में इन तीन शेयरों पर लगाया दांव, आपके पोर्टफोलियो में है कोई?
मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल में ब्रोकरेज का अनुमान है कि एलएंडटी (लार्सन एंड टर्बो), आईआरबी इंफ्रा डेवलपर्स, एनसीसी और जे कुमार इंफ्राप्रोजेक्ट्स पर दांव लगाया है।

Stock Tips: केंद्र में एक बार फिर मोदी सरकार बनने जा रही है। इस बार एग्जिट पोल के विपरीत बीजेपी की गठबंधन वाली एनडीए को उम्मीद के मुताबिक प्रचंड बहुमत नहीं मिला। इसके चलते नतीजे के दिन मार्केट ढह गए थे लेकिन फिर जब तीसरी बार मोदी सरकार बनने की तस्वीर साफ हुई तो अगले दिन मार्केट में अच्छी रिकवरी हुई। अब इसे लेकर वैश्विक ब्रोकरेज फर्म सीएलएसए ने कुछ स्टॉक्स सुझाए हैं, जिनमें पैसे लगाकर मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल में शानदार मुनाफा कूटा जा सकता है। ब्रोकरेज ने अपने पोर्टफोलियो में कुछ बदलाव भी किए हैं।

CLSA ने इन शेयरों पर लगाया दांव

मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल में ब्रोकरेज का अनुमान है कि एलएंडटी (लार्सन एंड टर्बो), आईआरबी इंफ्रा डेवलपर्स, एनसीसी और जे कुमार इंफ्राप्रोजेक्ट्स पर दांव लगाया है। ब्रोकरेज का मानना है कि इन्हें सरकार की नीतियों का अच्छा फायदा मिलेगा। हालांकि 5 जून को सीएलएसए ने कहा कि इसने अपने भारतीय पोर्टफोलियो में बदलाव किया ताकि यह वोलैटिलिटी के झटके को संभाल सके। ब्रोकरेज ने एलएंडटी की जगह एचसीएलटेक को रखा है। अब स्पष्ट रूप इसका रुझान इंश्योरेंस और स्टेपल्स के साथ-साथ बैंकों, कमोडिटी और आईटी पर ओवरवेट है। सीएलएसए का फोकस अब प्राइवेट बैंकों की तरफ है क्योंकि इनका वैल्यूएशन बढ़िया है।

बिहार और आंध्र प्रदेश में अधिक सरकारी खर्च के आसार

सब समाचार

+ और भी पढ़ें