Get App

3 PSU स्टॉक्स से ब्रोकरेज को है बड़ी उम्मीद, जल्द ही 19% तक की देख सकते हैं तेजी

Gail India नेचुरल गैस ट्रांसमिशन कंपनी है, कोल इंडिया कोयले का खनन करती है और NMDC (National Mineral Development Corporation), देश में लौह अयस्क यानि आयरन की सबसे बड़ी उत्पादक है। कोल इंडिया ने पूंजीगत व्यय पर फोकस किया है, जिससे उसके इवैक्यूएशन इंफ्रास्ट्रक्चर में सुधार होगा। मोतीलाल ओसवाल ने नए साल 2024 के लिए GAIL को अपने टॉप पिक्स में शामिल किया है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Jan 08, 2024 पर 1:40 PM
3 PSU स्टॉक्स से ब्रोकरेज को है बड़ी उम्मीद, जल्द ही 19% तक की देख सकते हैं तेजी

3 सरकारी कंपनियों के शेयरों को लेकर ब्रोकरेज बुलिश हैं। उनका मानना है कि ये स्टॉक कुछ ही वक्त के अंदर 19 प्रतिशत तक की बढ़त देख सकते हैं। जिन 3 कंपनियों की हम बात कर रहे हैं, उनमें से दो कंपनियां महारत्न स्टेटस वाली CPSE- Gail India और Coal India हैं। वहीं एक नवरत्न कंपनी NMDC है। Gail India नेचुरल गैस ट्रांसमिशन कंपनी है, कोल इंडिया कोयले का खनन करती है और NMDC (National Mineral Development Corporation), देश में लौह अयस्क यानि आयरन की सबसे बड़ी उत्पादक है। आइए जानते हैं कि इन कंपनियों के शेयरों के किस हाई तक जाने की ब्रोकरेज को उम्मीद है...

NMDC

ब्रोकेज फर्म Sharekhan ने इस स्टॉक के लिए 'बाय' कॉल को बरकरार रखने के साथ 245 रुपये का टार्गेट प्राइस सेट किया है। बीएसई पर शेयर का 5 जनवरी का बंद भाव 222.65 रुपये है। शेयरखान की रिसर्च रिपोर्ट में कहा गया है कि NMDC की ऑपरेशनल परफॉरमेंस मजबूत रही है। एफवाई24 के अप्रैल-दिसंबर में कंपनी का लौह अयस्क उत्पादन 18% की सालाना वृद्धि के साथ 31.8एमटी रहा। वहीं बिक्री 24% की सालाना वृद्धि के साथ 32एमटी रही। FY24 प्रोडक्शन गाइडेंस 47-49 mt (23-28% वर्ष-दर-वर्ष वृद्धि), हासिल किए जाने योग्य लक्ष्य लगता है। सितंबर-2023 से जनवरी-2024 के बीच लौह अयस्क गांठ/फाइंस की कीमत में 20%/26% की भारी बढ़ोतरी लौह अयस्क की अंतरराष्ट्रीय कीमतों में मजबूती को दर्शाती है। मूल्य वृद्धि का अधिकांश लाभ Q3FY24 में देखने को मिलेगा। वॉल्यूम वृद्धि (वर्ष-दर-वर्ष 21% अधिक) और बेहतर प्राप्तियों को देखते हुए Q3FY24 की आय मजबूत बनी रहेगी।

GAIL

सब समाचार

+ और भी पढ़ें