3 सरकारी कंपनियों के शेयरों को लेकर ब्रोकरेज बुलिश हैं। उनका मानना है कि ये स्टॉक कुछ ही वक्त के अंदर 19 प्रतिशत तक की बढ़त देख सकते हैं। जिन 3 कंपनियों की हम बात कर रहे हैं, उनमें से दो कंपनियां महारत्न स्टेटस वाली CPSE- Gail India और Coal India हैं। वहीं एक नवरत्न कंपनी NMDC है। Gail India नेचुरल गैस ट्रांसमिशन कंपनी है, कोल इंडिया कोयले का खनन करती है और NMDC (National Mineral Development Corporation), देश में लौह अयस्क यानि आयरन की सबसे बड़ी उत्पादक है। आइए जानते हैं कि इन कंपनियों के शेयरों के किस हाई तक जाने की ब्रोकरेज को उम्मीद है...
