Get App

Stocks to Buy: इन 8 शेयरों में मिल सकता है 48% तक रिटर्न, बजट के दिन ब्रोकरेज की आई रिपोर्ट

Brokerages Radar: शेयर बाजार के लिए आज 1 फरवरी का दिन काफी खास है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज 11 बजे संसद में बजट पेश करेंगी। इस बीच ब्रोकरेज फर्मों ने आज बजट के दिन 8 शेयरों को लेकर अपनी रिपोर्ट जारी की हैं। उनके मुताबिक इन शेयरों में निवेशकों को आने वाले दिनों में 48 फीसदी तक का रिटर्न मिल सकता है

Curated By: Vikrant singhअपडेटेड Feb 01, 2025 पर 9:58 AM
Stocks to Buy: इन 8 शेयरों में मिल सकता है 48% तक रिटर्न, बजट के दिन ब्रोकरेज की आई रिपोर्ट
Brokerages Radar: सन फार्मा के शेयर को HSBC और जेफरीज, दोनों ने 'Buy (खरीदें)' रेटिंग दी है

Brokerages Radar: शेयर बाजार के लिए आज 1 फरवरी का दिन काफी खास है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज 11 बजे संसद में बजट पेश करेंगी। इस बीच ब्रोकरेज फर्मों ने आज बजट के दिन 8 शेयरों को लेकर अपनी रिपोर्ट जारी की हैं। उनके मुताबिक इन शेयरों में निवेशकों को आने वाले दिनों में 48 फीसदी तक का रिटर्न मिल सकता है। आइए जानते हैं कि ब्रोकरेज की इन लिस्ट में कौन-कौन से शेयर हैं और इनके लिए क्या टारगेट प्राइस तय किए गए हैं।

1. बंधन बैंक (Bandhan Bank)

ब्रोकरेज फर्म CLSA ने इस शेयर को आउटपरफॉर्म की रेटिंग दी और इसे 220 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। यह इसके शेयरों में शुक्रवार के बंद भाव से करीब 48 फीसदी तेजी का अनुमान है। ब्रोकरेज का कहना है कि Q3 में बैंक का NII अनुमान के मुताबिक रहा, लेकिन PPoP और मुनाफे में गिरावट आई। माइक्रोफाइनेंस से जुड़ी दिक्कतों के कारण स्लिपेज बढ़े, जिससे कंपनी को टेक्निकल राइट-ऑफ करना पड़ा। हालांकि, मैनेजमेंट का कहना है कि कलेक्शन एफिशिएंसी में सुधार हो रहा है और बैंक की AUM ग्रोथ 21% से घटकर 14% YoY पर आ गई है।

Jefferies ने भी बंधन बैंक के शेयर में खरीदारी की सलाह दी है, लेकिन इसका टारगेट प्राइस घटाकर ₹185 कर दिया है। उसका मानना है कि Q3 का मुनाफा अनुमान से कम रहा, क्योंकि ज्यादा राइट-ऑफ और एकमुश्त खर्चों ने बैंक के प्रदर्शन को प्रभावित किया। Q4 में स्लिपेज और बढ़ सकते हैं, लेकिन FY26 की पहली छमाही में स्थिति सुधरने की उम्मीद है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें