बीएसई और एंजल वन के शेयरों में 21 अगस्त को बड़ी गिरावट देखने को मिली। इसकी वजह सेबी चेयरमैन तुहिन कांत पांडेय के एक बयान को माना जा रहा है। 1 बजे बीएसई का शेयर 5.16 फीसदी गिरकर 2,392.80 रुपये चल रहा था। एंजल वन का शेयर 5.51 फीसदी लुढ़कर कर 2,567 रुपये पर था। पांडेय ने इक्विटी डेरिवेटिव्स्स की अवधि के बारे में 21 अगस्त को यह बयान दिया। उन्होंने उद्योग चैंबर फिक्की एनुअल कैपिटल मार्केट कॉन्फ्रेंस में कहा कि इक्विटी डेरिवेटिव की अवधि को बढ़ाना जरूरी है।
