Get App

BSE और एंजल वन के शेयरों में बड़ी गिरावट, इक्विटी डेरिवेटिव पर सेबी चेयरमैन के बयान का असर

Tuhin Kanta Pandey: SEBI के चेयरमैन ने कहा कि इक्विटी डेरिवेटिव्स की अवधि बढ़ाने के लिए एक कंसल्टेशन पेपर जारी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि रेगुलेटर इक्विटी डेरिवेटिव कॉन्ट्रैक्ट्स की अवधि और मैच्योरिटी में इम्प्रूवमेंट के तरीकों के बारे में सोच रहा है। साथ ही कैश मार्केट में वॉल्यूम बढ़ाने के तरीकों पर भी विचार हो रहा है

Edited By: Rakesh Ranjanअपडेटेड Aug 21, 2025 पर 1:41 PM
BSE और एंजल वन के शेयरों में बड़ी गिरावट, इक्विटी डेरिवेटिव पर सेबी चेयरमैन के बयान का असर
1 बजे बीएसई का शेयर 5.16 फीसदी गिरकर 2,392.80 रुपये चल रहा था। एंजल वन का शेयर 5.51 फीसदी लुढ़कर कर 2,567 रुपये पर था।

बीएसई और एंजल वन के शेयरों में 21 अगस्त को बड़ी गिरावट देखने को मिली। इसकी वजह सेबी चेयरमैन तुहिन कांत पांडेय के एक बयान को माना जा रहा है। 1 बजे बीएसई का शेयर 5.16 फीसदी गिरकर 2,392.80 रुपये चल रहा था। एंजल वन का शेयर 5.51 फीसदी लुढ़कर कर 2,567 रुपये पर था। पांडेय ने इक्विटी डेरिवेटिव्स्स की अवधि के बारे में 21 अगस्त को यह बयान दिया। उन्होंने उद्योग चैंबर फिक्की एनुअल कैपिटल मार्केट कॉन्फ्रेंस में कहा कि इक्विटी डेरिवेटिव की अवधि को बढ़ाना जरूरी है।

सेबी कंसल्टेशन पेपर जारी करेगा

SEBI के चेयरमैन Tuhin Kanta Pandey ने कहा कि इक्विटी डेरिवेटिव्स (Equity Derivatives) की अवधि बढ़ाने के लिए एक कंसल्टेशन पेपर जारी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि रेगुलेटर इक्विटी डेरिवेटिव कॉन्ट्रैक्ट्स की अवधि और मैच्योरिटी में इम्प्रूवमेंट के तरीकों के बारे में सोच रहा है। साथ ही कैश मार्केट में वॉल्यूम बढ़ाने के तरीकों पर भी विचार हो रहा है। 12 अगस्त को बीएसई के एमडी और सीईओ एस राममूर्ति ने सीएनबीसी-टीवी18 से बातचीत में कहा था कि इंडिया में रेगुलेटरी पॉलिसी में लगातार बेहतरी की दिशा में बढ़ती रहती है। उन्होंने कहा था कि वीकली एक्सपायरी को हटाने से संबंधित रिपोर्ट्स पर रेगुलेटर के विचारों का उन्हें इंतजार है।

एफएंडओ सेगमेंट में क्वालिटी और बैलेंस जरूरी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें